Advertisement
पटना : किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जल्द ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
पटना : किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों के अलावा पशुपालकों और मत्स्य पालकों को जोड़ने के लिए इसके आवेदन की सुविधा ऑनलाइन होने जा रही है. अब तक किसानों को इसके िलए बैंक में जाकर आवेदन करना पड़ता है. इस प्रक्रिया में उन्हें काफी परेशानी होती थी. किसानों को कई […]
पटना : किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों के अलावा पशुपालकों और मत्स्य पालकों को जोड़ने के लिए इसके आवेदन की सुविधा ऑनलाइन होने जा रही है. अब तक किसानों को इसके िलए बैंक में जाकर आवेदन करना पड़ता है. इस प्रक्रिया में उन्हें काफी परेशानी होती थी.
किसानों को कई बार दौड़ना पड़ता था. हाल में हुई एसएलबीसी (राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी) की बैठक में राज्य के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने सभी बैंकों को सख्त निर्देश दिया कि जल्द सभी बैंक ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था करें.
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन करने में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतें. केंद्र सरकार ने केसीसी में अब पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गीपालन वाले किसानों को भी जोड़ दिया है. अब कृषि कार्यों के अलावा इन कार्यों के लिए भी केसीसी से लोन मिलेगा. ऐसे में अधिक से अधिक किसानों को इससे जोड़ने के लिए पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की व्यवस्था करना आवश्यक है. ऑनलाइन होने से किसानों को सुविधा होगी और बिचौलियों की भूमिका भी समाप्त हो जायेगी.
साथ ही फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन लेने के मामले भी कम होंगे. इस बार 10 लाख किसानों को केसीसी देने का लक्ष्य सभी बैंकों को दिया गया है, जिसमें अब तक 28 हजार 434 किसानों को ही नये केसीसी जारी किये गये हैं. यह लक्ष्य का 2.84 प्रतिशत है. इसके अलावा तीन लाख 91 हजार 895 किसानों का रिन्यूवल किया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष केसीसी में उपलब्धि महज 21.92 प्रतिशत और वित्तीय वर्ष 2017-18 में 35.53 प्रतिशत रहा है. इसे बढ़ाने के लिए इस बार खासतौर से कवायद शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement