Advertisement
पटना : रणनीति बनाने में जुटे छात्र संगठन
सितंबर के अंतिम सप्ताह में हो सकता है पीयू में चुनाव पटना : पटना विश्वविद्यालय में नामांकन समाप्त हो गया है और चार से छह हफ्तों में विवि को चुनाव करना है. सितंबर अंतिम सप्ताह या अक्तूबर प्रथम सप्ताह में चुनाव संभावित है. चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही छात्र संगठन भी सक्रिय हो गये […]
सितंबर के अंतिम सप्ताह में हो सकता है पीयू में चुनाव
पटना : पटना विश्वविद्यालय में नामांकन समाप्त हो गया है और चार से छह हफ्तों में विवि को चुनाव करना है. सितंबर अंतिम सप्ताह या अक्तूबर प्रथम सप्ताह में चुनाव संभावित है.
चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही छात्र संगठन भी सक्रिय हो गये हैं और उन्होंने अपना होमवर्क करना शुरू भी कर दिया है. वे पूरे दम खम के साथ चुनाव में उतरने के लिए रणनीति बनाने लगे हैं. चूंकि अभी सत्र प्रारंभ ही हुआ है नये छात्रों को संगठन बहुत समझ नहीं सके हैं, लेकिन नजर बनाये हुये हैं.
जिनकी पॉलिटिक्स में रुचि है, उन्हें उनकी विचारधारा के अनुसार अलग-अलग संगठन अपनी सदस्यता अभियान भी चला रहे हैं जो लगातार चल रहा है. छात्र संगठन जिनका परफॉर्मेंस पिछली बार अच्छा नहीं रहा था वे भी इस बार दमखम के साथ मैदान में उतरना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्हें बेहतर कैंडिडेट की खोज अभी से शुरू कर दी है. ताकि इस बार वो गलतियां न दोहरायी जायें तो पहले दो वर्ष हुए चुनावों में दोहरायी गयीं थीं. वहीं जो जीते थे वे और भी अधिक शक्ति से मैदान में कूदने की सोच रहे हैं.
सब के अपने-अपने दावे
हमलोग चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. पिछले चुनावों में हम लीड करते रहे हैं और इस वर्ष पांचों पैनल समेत कॉलेज काउंसेलर का भी पद बड़ी संख्या में हम जीतेंगे. तैयारी शुरू हो चुकी है.
पप्पू वर्मा, वरीय छात्र नेता, एबीवीपी
चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. पिछले चुनावों में हमारा संगठन जीत के बहुत करीब तक पहुंचकर हार गया था लेकिन इस बार अधिक ताकत से हम चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए काबिल प्रत्याशियों की खोज जारी है.
गौतम आनंद, प्रदेश अध्यक्ष, छात्र जनाधिकार परिषद
हमलोगों को पिछले चुनाव में कोई खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन इस वर्ष हम अधिक मजबूत होकर चुनाव में कमबैक करेंगे. इसकी तैयारी चल रही है.
धीरज सिंह यादव, वरीय छात्र नेता, छात्र राजद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement