पटना: ट्रेनों में चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिलने से दो अलग-अलग ट्रेनों में दो यात्रियों की मौत हो गयी. पहली घटना सीमांचल एक्सप्रेस में हुई, तो दूसरी हरिद्वार एक्सप्रेस में. बताया जाता है कि आनंद विहार से पटना आ रही सीमांचल एक्सप्रेस में समय पर चिकित्सा नहीं मिलने की वजह से मुन्ना नामक यात्री की मौत हो गयी. साथ में आ रहे मृतक के परिजनों ने इसी सूचना दे दी, लेकिन रेलवे प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
आनंद विहार से आ रही यह ट्रेन कानपुर व इलाहाबाद में काफी देर तक ठहरी, लेकिन डॉक्टर की व्यवस्था नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार बिहार के अररिया का रहनेवाला मोहम्मद मुन्ना (28) अपने सात भाइयों के साथ पटना आ रहा था. गाजियाबाद से ही उसकी तबीयत खराब होने लगी. आखिरकार मुगलसराय आते ही उसने दम तोड़ दिया. ट्रेन जैसे ही सुबह 7.45 बजे पटना जंकशन पर पहुंची, मृतक के भाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बढ़ते हंगामे को देख अधिकारियों ने प्राइवेट एंबुलेंस के जरिये शव को अररिया भेज दिया.
दूसरी ओर डाउन हावड़ा एक्सप्रेस में हरिद्वार से जसीडीह जा रहे विजय कुमार महतो (25) की भी मौत इलाज नहीं होने से हो गयी. कोच एस 7 में सफर कर रहे मृतक के रिश्तेदार मोतीलाल ने बताया कि हरिद्वार में ही विजय की तबीयत खराब हुई थी. इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि ट्रेन के जंकशन पर पहुंचने पर जीआरपी ने जंकशन पर उतारने की कोशिश की, लेकिन रिश्तेदार तैयार नहीं हुए और कोच में शव को रख कर ही जसीडीह ले गये.