if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 24 से बढ़कर 43 होंगी प्रधान सड़कें, बढ़ेगा होल्डिंग टैक्स स्लैब

प्रभात रंजन मंजूरी मिलने के बाद सरकार को भेजा गया प्रस्ताव पटना : नगर निगम ने सड़कों के अपग्रेडेशन की योजना बनायी, ताकि बिना होल्डिंग टैक्स के स्लैब में बढ़ोतरी के टैक्स में बढ़ोतरी हो सके. इसको लेकर 40 फुट से अधिक चौड़ी सड़कों, 20 से 40 फुट चौड़ी सड़कों और 20 फुट से कम […]

प्रभात रंजन
मंजूरी मिलने के बाद सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
पटना : नगर निगम ने सड़कों के अपग्रेडेशन की योजना बनायी, ताकि बिना होल्डिंग टैक्स के स्लैब में बढ़ोतरी के टैक्स में बढ़ोतरी हो सके.
इसको लेकर 40 फुट से अधिक चौड़ी सड़कों, 20 से 40 फुट चौड़ी सड़कों और 20 फुट से कम चौड़ी सड़कों को चिह्नित किया गया. इससे अब प्रधान मुख्य सड़कों की संख्या 24 से बढ़ कर 43 हो जायेगी. वहीं, मुख्य सड़क 88 से घट कर 69 होगी.
वर्तमान में 40 फुट से अधिक चौड़ी सड़कें मुख्य सड़कों में शामिल हैं, जो प्रधान सड़कों की सूची में शामिल होने वाली हैं. सड़कों के नयी वर्गीकरण से संबंधित प्रस्ताव को स्थायी समिति से स्वीकृति मिल गयी है. इसको नगर आवास विकास विभाग को भेज दिया गया है. मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी की जायेगी.
बढ़ जायेगा होल्डिंग टैक्स का स्लैब : मुख्य सड़क अपग्रेड होकर प्रधान मुख्य सड़क में शामिल होगी, तो टैक्स स्लैब भी अपग्रेड हो जायेगा. उदाहरण के तौर पर मुख्य सड़क पर स्थित आवासीय भवन से 12 रुपये प्रतिवर्ग फुट और व्यावसायिक भवन से 36 रुपये प्रति वर्गफुट होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है. अपग्रेड होने के बाद आवासीय भवन से 18 रुपये और व्यावसायिक भवन से 54 रुपये प्रति वर्गफुट टैक्स की वसूली होगी.
होल्डिंग टैक्स निर्धारण को लेकर वर्ष 1993 में निगम क्षेत्र की सड़कों का वर्गीकरण किया गया. नगर आवास विकास विभाग की अधिसूचना के बाद नगर निगम समय-समय पर सड़कों की वर्गीकरण कर सकता था. नगरपालिका एक्ट में भी पांच वर्षों पर सड़कों की वर्गीकरण करने का प्रावधान है. बावजूद वर्ष 93 के बाद से अब तक सड़कों का वर्गीकरण नहीं किया गया.
वर्तमान प्रधान मुख्य सड़कों के नाम
अशोक राजपथ, राजेंद्र पथ, गांधी मैदान के चारों ओर, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, डाकबंगला रोड, भट्टाचा रोड, बेली रोड, खगौल रोड, न्यू बाइपास रोड, बुद्ध मार्ग, वीरचंद पटेल पथ, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, एसपी वर्मा रोड, कंकड़बाग ओल्ड बाइपास रोड, अब्दुल बारी पथ, नाला रोड, गांधी सेतु रोड, शेरशाह पथ आदि.
प्रस्तावित प्रधान मुख्य सड़कों के नाम
आर्य कुमार रोड, मुसल्लहपुर रोड, बाकरगंज बजाज रोड, हार्डिंग रोड, अनुग्रह नारायण पथ, आशियाना दीघा रोड, चिरैयाटांड रोड, कांग्रेस मैदान पथ, गोलघर रोड, हनुमान नगर रोड, करबिगहिया रोड, किदवईपुरी रोड, मथुरा सिन्हा प्रसाद पथ, गुरु गोविंद सिंह पथ, नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल रोड, नवल किशोर पथ, रामपुर रोड, सहदेव मार्ग, सैदपुर रोड, सिन्हा लाइब्रेरी रोड और विद्यापति मार्ग आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें