18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप लगे, फिर भी हाइ व प्लस टू स्कूलों में पद खाली

सेवानिवृत्ति के समय मिलनेवाले वेतन से पेंशन की राशि घटा कर मिलेगा मानदेय पटना : सूबे के हाइस्कूलों व प्लस टू स्कूलों में सेवानिवृत्त शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिए उन्हें न तो एसटीइटी पास होने की अनिवार्यता होगी और न ही बीएड की डिग्री. जो शिक्षक स्कूलों से रिटायर कर चुके हैं, उन्हें इसमें […]

सेवानिवृत्ति के समय मिलनेवाले वेतन से पेंशन की राशि घटा कर मिलेगा मानदेय

पटना : सूबे के हाइस्कूलों व प्लस टू स्कूलों में सेवानिवृत्त शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिए उन्हें न तो एसटीइटी पास होने की अनिवार्यता होगी और न ही बीएड की डिग्री. जो शिक्षक स्कूलों से रिटायर कर चुके हैं, उन्हें इसमें मौका मिलेगा.

सेवानिवृत्त शिक्षकों की बहाली सूबे के राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक व प्रोजेक्ट विद्यालयों के खाली पड़े स्वीकृत पदों पर होगी. शिक्षा विभाग इसके लिए अंतिम रूप से तैयारी कर रहा है.

विभाग ने सभी जिलों से स्कूलों के स्वीकृत पदों और रिक्त पदों की संख्या मांगी है. जिलों से रिक्तियां आ जाने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सूबे के हाइ स्कूलों व प्लस टू स्कूलों के लिए 26 मई से 30 जून के बीच कैंप लगा कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तो दिया गया, लेकिन ज्यादा पद नहीं भर सके.

अब सूबे में करीब 4500 सेवानिवृत्त शिक्षकों को अनुबंध पर नियुक्ति का मौका मिलेगा. इन्हें मानदेय के रूप में सेवानिवृत्ति के समय मिलनेवाले वेतन से पेंशन की राशि को घटा कर दिया जायेगा.

अधिकतम 65 साल की उम्र तक सेवानिवृत्त शिक्षकों को मौका मिलेगा. साथ ही नियत वेतन पर जब इन स्कूलों में शिक्षकों का नियोजन हो जायेगा, तो इनकी सेवा खत्म हो जायेगी.

ऐसे होगी नियुक्ति

हर जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालयवार, विषयवार व कोटिवार विज्ञापन निकालेंगे. सेवानिवृत्त शिक्षक संबंधित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक को अपना आवेदन देंगे.

सेवानिवृत्त शिक्षकों का पैनल संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक तैयार करेंगे. इसके बाद रिक्तियों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का नियोजन विद्यालय के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के लिए गठित तदर्थ समिति करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें