21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण की अफवाह में फूटा गुस्सा, रोड़ेबाजी पुलिस को पीटा, तो चलीं लाठियां, फायरिंग

पुलिस से भी हाथापाई, चटकायी गयी लाठी, भगदड़, पुलिस ने की फायरिंग पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर जल्ला हनुमान मंदिर के समीप शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों की ओर से पांच वर्षीय बच्चे के अपहरण के प्रयास की अफवाह पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित नागरिकों ने सड़क जाम […]

पुलिस से भी हाथापाई, चटकायी गयी लाठी, भगदड़, पुलिस ने की फायरिंग
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर जल्ला हनुमान मंदिर के समीप शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों की ओर से पांच वर्षीय बच्चे के अपहरण के प्रयास की अफवाह पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
आक्रोशित नागरिकों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. श्री गुरु गोबिंद सिंह लिंक पथ को जल्ला वाले हनुमान मंदिर मोड़ के पास जाम किये लोगों का आरोप है कि पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इसी बात से नाराज होकर लोगों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दी.
सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची बाइपास थाना के पुलिस को भी खदेड़ दिया. लोगों का आक्रोश इस कदर था कि भीड़ थाना तक पहुंच गया. आक्रोशित लोग थाने के अंदर घुस तोड़फोड़ व सामान को फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस ने वहां से खदेड़ा, इसके बाद फिर आकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस दरम्यान पथराव व रोड़ेबाजी की गयी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया.
पुलिस से हाथपाई पर उतर आये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चौक, मेहंदीगंज, खाजेकलां, मालसलामी समेत अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर एएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में पहुंची. इस दरम्यान आक्रोशित लोगों द्वारा की गयी रोड़बाजी में आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए, वहीं एसडीओ राजेश रौशन व एएसपी मनीष कुमार को भी रोड़ा लगा.
हालात इस कदर बेकाबू हो गये कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. एसडीओ ने बताया कि पुलिस की ओर से दो राउंड फायरिंग की गयी है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए वहां पर पुलिस व अधिकारी कैंप कर रहे हैं. मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
बाइक पर बैठा ले जाने की कह रहे बात
शनिवार की शाम करीब सात बजे सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे महिला व पुरुष का कहना है कि दनियावां से नानी के घर आये एक पांच वर्षीय बच्चे को आइसक्रीम खाने के दरम्यान कोई बाइक पर बैठा ले जा रहा था. लोगों ने खदेड़ा तो बच्चे को तालाब के पास फेंक कर फरार हो गया. हालांकि एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि ऐसी बात नहीं है. यह अफवाह है. एएसपी के अनुसार अगर ऐसी बात थी तो थाना पर आकर इसकी सूचना देनी चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.
जब पुलिस जाम छुड़ाने पहुंची तो गश्ती गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे गश्ती गाड़ी का शीशा टूट गया है. इसके बाद पुलिस टीम लौट गयी. फिर जब दोबार वहां सड़क जाम छुड़ाने पहुंची तो लोगों ने रोड़बाजी आरंभ कर दी. रोड़बाजी की इस घटना में जहां आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के हाथ में चोट लगी, वहीं एक पुलिसकर्मी का पैर टूट गया .इसी बीच दूसरे थानों की गश्ती दल भी वहां पहुंच गयी और रोड़बाजी कर रहे लोगों को लाठी चटका कर खदेड़ा.
मुहल्ले के कुछ आसामाजिक व शरारती तत्वों ने साजिश के तहत अफवाह फैलायी है. ऐसे तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई आरंभ की गयी है. वहीं, बेगमपुर स्थित जल्ला हनुमान मंदिर में शनिवार को दर्शन पूजन के लिए पहुंचे भक्तों को भी लोगों के आक्रोश झेलना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें