Advertisement
बिहार म्यूजियम के सामने 12 व हड़ताली मोड़ से दस दुकानों को तोड़ा जायेगा
पटना : शहर में बेहतर ट्रैफिक व अतिक्रमण मुक्ति करने के लिए शनिवार से अभियान की शुरुआत की जायेगी. इसमें कई मार्गों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी होगी. इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारीकुमार रवि से लेकर प्रशासनिकव नगर निगम के अधिकारियों ने बेली रोड से लेकर कईप्रमुख मार्गों के निरीक्षण किये गये. इस दौरान […]
पटना : शहर में बेहतर ट्रैफिक व अतिक्रमण मुक्ति करने के लिए शनिवार से अभियान की शुरुआत की जायेगी. इसमें कई मार्गों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी होगी. इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारीकुमार रवि से लेकर प्रशासनिकव नगर निगम के अधिकारियों ने बेली रोड से लेकर कईप्रमुख मार्गों के निरीक्षण किये गये. इस दौरान एसएसपीगरिमा मलिक भी मौजूद थी. जानकारी के अनुसार बिहार म्यूजियम के सामने कबूतरखाना में स्थिति 12 दुकानों व हड़ताली मोड़ पर पूर्व में हटाये गयेमधुबन रेस्त्रां के बगल में स्थित दस दुकानों को हटाया जायेगा.
लोगों को होगी परेशानी
नये रूट से आर ब्लॉक आने वाले लोगों को करबिगहिया जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि इन रूट से आने वाले वाहनों को उस तरफ जाने की मनाही कर दी गयी है.
नापी कर दुकान चिह्नितशुक्रवार को ही प्रशासनिक अधिकारियों ने
नापी कर उन सभी दुकानों को चिह्नित कर दिया. इसके साथ ही माइक के द्वारा उन दुकानों को हटाने की चेतावनी भी दे दी गयी. उन अवैध दुकानदारों से कहा गया कि रात तक अपने सामान को दुकान से हटा लें, नहीं तो शनिवार को उनको तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. इसके अलावा हड़ताली मोड़ पर स्थित मंदिर को भी हटाने की कार्रवाई हो, साथ ही प्रतिमा को दूसरे जगह पर प्रतिस्थापित किया जायेगा. इसके अलावा उसके बगल की दुकानों को भी तोड़ने की कार्रवाई होगी.
इस अभियान से इतर आर ब्लॉक के पास स्थित पुलिस एसोसिएशन को भी तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. जिला भू-अर्जन की ओर से इस पर कार्रवाई की जायेगी. सदर अंचल के अनुसार एसोसिएशन का कार्यालय नूतन राजधानी क्षेत्र के लिए अधिगृहित जमीन पर बनाया गया है.
पूर्व में किसी के द्वारा कोई आवंटन नहीं किया गया था. उस जमीन को खाली करने के लिए पूर्व में भी दो नोटिस एसोसिएशन को जारी किया गया था. लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला. सदर अंचल के सीओ ने बताया कि भू-अर्जन से गजट मंगाया गया है. एक दो दिन में वाद चलाकर भवन हटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement