कुएं में डूबी युवती का दुपट्टा मंदिर में मिलने की अफवाह से माहौल गरम
एसडीओ व डीएसपी की मौजूदगी में मंदिर की जांच
साक्ष्य नहीं मिलने पर परिजनों की सहमति पर जाम समाप्त
पटना : राजापुर पुल स्थित सिया बिहारी कुं ज ठाकुरबाड़ी परिसर के कुएं से युवती का शव मिलने के मामले पर शुक्रवार की शाम हंगामा हुआ. ठाकुरबाड़ी के सामने लोगों ने डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रखा.
मंदिर के अंदर युवती का दुपट्टा व उसके दांत का टुकड़ा मिलने की बात पर माहौल गरमा गया. परिजन व स्थानीय लोग मंदिर परिसर में घुस कर छानबीन की मांग पर अड़े रहे. एसडीओ व डीएसपी सचिवालय की मौजूदगी में पुलिस ने मंदिर में आधे घंटे तक जांच की.
अंदर कुछ नहीं मिलने पर परिजन की सहमति पर सड़क खाली कराया गया. मालूम हो कि ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित कुएं से बुधवार को सोनी (22) की लाश मिली थी. जब युवती का शव निकला गया,तो उसका दांत टूटा हुआ था. कुएं के पास ही युवती का चप्पल मिला था.
शुक्रवार को अफवाह फैली कि ठाकुरबाड़ी के अंदर युवती का दुपट्टा और दांत है. लोग मंदिर के महंत पर भड़क गये. मंदिर परिसर में हत्या किये जाने और उसमें महंत का हाथ होने की बात को लेकर मंदिर के सामने लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
एसके पुरी पुलिस ने समझाने की कोशिश की, तो लोग मंदिर की जांच की मांग करने लगे. एसडीओ पंकज दीक्षित, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र प्रसाद, डीएसपी सचिवालय डॉ. मोहम्मद शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचे.
दोषियों को नहीं बख्शा जायेगा : एसएसपी
पदाधिकारियों ने परिजनों से वार्ता की. सहमति बनी कि परिजनों के साथ पुलिस मंदिर के अंदर छानबीन करेगी. आधे घंटे तक पुलिस ने छानबीन की और महंत से पूछताछ भी की, लेकिन पुलिस को न तो दुपट्टा मिला और न ही दांत. पुलिस के कहने पर परिजनों ने डेढ़ घंटे बाद सड़क जाम खाली कराया. परिजनों को एसएसपी मनु महाराज ने आश्वासन दिया कि घटना का विधिवत अनुसंधान किया जायेगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.