पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को दिल्ली के संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में दोनों के बीच विधायी प्रक्रियाओं पर बातें हुईं. चर्चा के दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि लोकसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली में विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के संबंध में कोई विशिष्ट प्रावधान नहीं है.
Advertisement
विश्वासमत प्रावधान पर अमल करने का निर्देश, विजय कुमार चौधरी ने की लोस अध्यक्ष से मुलाकात
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को दिल्ली के संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में दोनों के बीच विधायी प्रक्रियाओं पर बातें हुईं. चर्चा के दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि लोकसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली में […]
लोकसभा अध्यक्ष ने इस पर विशेष रुचि लेते हुए लोकसभा के महासचिव को बुलाकर लोकसभा की नियमावली में ऐसे विश्वास प्रस्ताव के प्रावधान को जोड़ने के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 16वीं विधानसभा में उनके कार्यकाल में बिहार विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के अप्रासंगिक एवं अवांछित प्रावधानों से संबंधित 103 नियमों में अब तक आवश्यक संशोधन किये गये हैं. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली में विश्वासमत प्रस्ताव पेश करने का पहले कोई विशिष्ट प्रावधान नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement