36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 55 इंच के 5726 टीवी की जरूरत, मिले केवल 2417

अनुपम कुमार पटना : प्रदेश के 5726 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन योजना के अंतर्गत 10 अगस्त से स्मार्ट क्लास शुरू होने हैं. इसके लिए ज्यादातर तैयारियां पूरी हो चुकी है और चयनित शिक्षकों में दो-तिहाई को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है. 55 इंच की टीवी पर वीडियो के माध्यम से स्मार्ट शिक्षा दी […]

अनुपम कुमार
पटना : प्रदेश के 5726 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन योजना के अंतर्गत 10 अगस्त से स्मार्ट क्लास शुरू होने हैं. इसके लिए ज्यादातर तैयारियां पूरी हो चुकी है और चयनित शिक्षकों में दो-तिहाई को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है. 55 इंच की टीवी पर वीडियो के माध्यम से स्मार्ट शिक्षा दी जानी है.
लेकिन, इतने बड़े टीवी सेट की बाजार में कमी एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है. इसके कारण लगभग आधे स्कूलों में ही 10 अगस्त से स्मार्ट क्लास शुरू हो पायेगा और अन्य जगहों पर इसे शुरू होने में समय लगेगा. मंगलवार तक चयनित 5726 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में केवल 2417 में ही 55 इंच का टीवी खरीदा जा सका था और 3309 स्कूलों के प्रधानाचार्य उसके लिए बाजार में भटक रहे थे. इनमें से कई ने तो चार-पांच दिन पहले से दुकानों को क्रय आदेश और कुछ अग्रिम राशि दे रखी है. बावजूद अब तक टीवी की आपूर्ति नहीं की गयी है.
कंपनियां बहुत कम बनाती हैं 55 इंच के टीवी सेट : टीवी निर्माण करनेवाली कंपनियां 55 इंच का टीवी सेट बहुत कम बनाती हैं. क्योंकि, बाजार में इनकी खपत बहुत कम है.
बड़े ड्राइंग रूम और डायनिंग हॉल में ही इन्हें लगाया जा सकता है. साथ ही 60-62 हजार की ऊंची कीमत के कारण भी इसे कम ही लोग घरों में लगाने के लिए खरीदते हैं. अचानक स्मार्ट क्लास के लिए बड़ी संख्या में इनकी जरूरत होने पर बाजार उसको पूरा नहीं कर पा रहा है.
पेन ड्राइव में दे दिया गया कंटेंट : स्मार्ट क्लास में वीडियो के माध्यम से बच्चों को विषयों को पढ़ाना है. इसका कंटेंट चयनित शिक्षक को पेन ड्राइव में डाल कर उपलब्ध करवा दिया गया है. स्मार्ट क्लास रूम के खिड़की और दरवाजे को ठीक कराने के लिए तथा इलेक्ट्रिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 10-10 हजार रुपये सभी चयनित माध्यमिक विद्यालयों को उपलब्ध करवा दिये गये हैं. 5726 चयनित शिक्षकाें में से सोमवार तक 4000 को प्रशिक्षण भी दे दिया गया था.
55 इंच के टीवी की बाजार में कमी से आ रही समस्या
अन्य सामग्रियों को उपलब्ध करवा दिया गया है. 55 इंच के टीवी की बाजार में कमी है, जिससे समस्या आ रही है. संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों व दुकानदारों से इस बारे में विद्यालय के स्तर से बातचीत की जा रही है.
किरण कुमारी, एसपीओ, बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें