27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अगले जून तक सुल्तानगंज-अगवानी घाट पुल होगा तैयार

पटना : खगड़िया और भागलपुर जिले को जोड़ने वाली गंगा नदी पर सुल्तानगंज से अगवानीघाट पुल जून, 2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा. पहले इसे बनाने की समयसीमा नवंबर, 2019 थी, लेकिन जमीन अधिग्रहण की समस्या के कारण इसमें देर हुई है. इस पुल की लंबाई करीब 3.1 किलोमीटर है. इसमें पायों का काम लगभग […]

पटना : खगड़िया और भागलपुर जिले को जोड़ने वाली गंगा नदी पर सुल्तानगंज से अगवानीघाट पुल जून, 2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा. पहले इसे बनाने की समयसीमा नवंबर, 2019 थी, लेकिन जमीन अधिग्रहण की समस्या के कारण इसमें देर हुई है.
इस पुल की लंबाई करीब 3.1 किलोमीटर है. इसमें पायों का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस पुल के बनने से उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा. साथ ही पीएम पैकेज में शामिल और एनएच के रूप में घोषित 75 में से 24 परियोजनाओं का भी काम प्रगति पर है.
पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह पुल केबल आधारित होगा और एनएच 31 और एनएच 80 को जोड़ेगा. इसे बनाने की शुरुआत दो मई 2015 को हुई थी. इसमें करीब आठ अरब 55 करोड़ 37 लाख 51 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसमें से करीब तीन अरब रुपये जमीन अधिग्रहण पर खर्च होंगे. इस पुल परियोजना में करीब 20 किमी का एप्रोच रोड शामिल है. अभी एप्रोच को बनाने की शुरुआत नहीं हुई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के एमडी उमेश कुमार कहते हैं कि इस पुल के लिए जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. इसका फाउंडेशन लगभग बन चुका है. अब केबल लगाने, एक आरओबी बनाने और एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू किया जायेगा.
24 योजनाओं पर हो रहा है काम
टेंडर किया जा रहा है :
तीन सड़कों का टेंडर किया जा रहा है. इनमें एनएच-219 के कुछ भाग में दो लेन के साथ चौड़ीकरण, एनएच-28बी के अंतर्गत बगहा में दो अलग-अलग आरओबी निर्माण शामिल हैं.
टेंडर होने वाला है : दो
पुलों का टेंडर होने वाला है. इसमें एनएच-19 में गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर
चार लेन का पुल और एनएच-106 पर फुलौत में कोसी नदी पर फोर लेन पुल और कुछ हिस्से
में पेव्ड सोल्डर का निर्माण
शामिल हैं.
डीपीआर प्रगति
एनएच 30 के पटना-कोइलवर खंड में फोर लेन
4/6 लेन पटना
रिंग रोड
रक्सौल-सोनबरसा (भारत-नेपाल सीमा के समानांतर)
227एफ चकिया-
बरगनिया
पटना : बागमती में बढ़ोतरी, पूर्णिया जिले में तटबंध को किया जा रहा मजबूत
पटना : बागमती नदी के जल स्तर में ढेंग, सोनाखान और डुब्बाधार में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, अन्य सभी मुख्य नदियों का जल स्तर स्थिर है या घट रहा है. पूर्णिया जिले के रूपौली प्रखंड में भौवा परबल पंचायत की बिंदटोली में बाढ़ से बचाव के लिए तटबंध मजबूत किया जा रहा है.
सल्लेहपुर-टंडसपुर छरकी के स्टड नं-4 (पुराना) के सिंक किये हुए भाग को ठीक किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में बागमती नदी के बेनीपुर चैनल के माउथ के बायें किनारे में जमा सिल्ट को निकाला जा रहा है. पायलट चैनल के मुहाने पर बंबू पाइलिंग (स्क्रीनिंग) का काम कराया जा रहा है.
पूर्वी चंपारण जिले के ढाका प्रखंड में ललबेकिया नदी के दायें किनारे पर ग्राम चंदवारा के नजदीक बाढ़ से बचाव का काम किया जा रहा है. जल संसाधन विभाग के अनुसार मंगलवार दोपहर दो बजे तक कोसी नदी में वीरपुर बराज से एक लाख 29 हजार 160 क्यूसेक, गंडक नदी में बाल्मीकिनगर बराज से 99 हजार 800 क्यूसेक, सोन नदी में इंद्रपुरी बराज से 718 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं फल्गु नदी में उदेरास्थान बराज से पानी नहीं छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें