पटना : उद्योग विभाग में सहायक उद्योग निदेशक व परियोजना प्रबंधक के 69 पदों पर जल्द बहाली होगी. विभाग ने इसके लिए बिहार लोकसेवा आयोग को अधियाचना भेज दी है. बिहार उद्योग सेवा के मूल कोटि के 167 पद स्वीकृत हैं.
इसमें 69 पदों पर सीधी भर्ती होगी है, जबकि 68 पद फीडर कैडर से प्रोन्नति द्वारा भरे जाते हैं. बिहार उद्योग सेवा संघ के सचिव उमेश कुमार सिंह ने बताया कि 1994 के बाद कोई बहाली नहीं हुई है. दो-तीन साल में लगभग सभी अधिकारी रिटायर कर जायेंगे. अगर नयी बहाली नहीं होगी, तो विभाग में अधिकारियों की कमी हो जायेगी. संघ के लोग इस मुद्दे को लेकर विभाग से सचिव से मिले थे. सचिव ने संघ को लोगों से कहा कि बीपीएससी को अधियाचना भेजी गयी है. विभाग ने 2014 में अपनी बहाली नियमावली में संशोधन किया था, ताकि बीपीएससी सीधी भर्ती कर सके.