पटना: पूर्व मध्य रेल ने चालू वित्त वर्ष 2014-15 के प्रथम तीन महीनों में पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.04 फीसदी अधिक आय अजिर्त की है. पिछले वित्त वर्ष के प्रथम तीन माह में पूमरे को लगभग 2873 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि इस साल लगभग 2932 करोड़ रुपये का राजस्व पाया है. सीपीआरओ अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि इस अवधि के दौरान यात्री यातायात से 592.86 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि 2013-14 के अप्रैल से जून तक यात्री यातायात से 532.46 करोड़ रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ था.
इस प्रकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में चालू वित्त वर्ष में यात्री यातायात से प्राप्त आय के क्षेत्र में 11.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी तरह माल लदान से 2283.70 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.
चालू वित्त वर्ष के सिर्फ जून माह में ही पूर्व मध्य रेल की कुल आय 984 करोड़ रुपये दर्ज की गयी है. यह आय जून, 2013 में प्राप्त 973.41 करोड़ रुपये की तुलना में 1.08 प्रतिशत अधिक है. अन्य कोचिंग से प्राप्त राजस्व आय में भी 3.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के 28.23 करोड़ रुपये की तुलना में 29.08 करोड़ रुपये रही.