Advertisement
बिहटा : खाते में जमा 49 लाख, छह साल से पेंडिंग हैं 3538 आवेदन, कन्या विवाह योजना के लाभुकों को नहीं मिल रहा लाभ
बिहटा : 49 लाख राशि रहने के बावजूद भी शादी के कई साल बीत जाने के बाद प्रखंड की कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कन्याओं द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा कर दिया है. आवेदन भी स्वीकृत हो गया है, लेकिन कई साल […]
बिहटा : 49 लाख राशि रहने के बावजूद भी शादी के कई साल बीत जाने के बाद प्रखंड की कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
कन्याओं द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा कर दिया है. आवेदन भी स्वीकृत हो गया है, लेकिन कई साल बीतने के बावजूद कन्याओं को उक्त योजना के तहत मिलने वाली राशि नहीं मिल रही है. इसे लेकर लाभुक कार्यालय का चक्कर काट -काट कर थक जा रहे हैं. प्रखंड कार्यालय की मानें तो वर्ष 2013 से 2019 में 24 जुलाई तक लगभग 3538 कन्याओं ने आवेदन जमा किया है. इस मद में राशि रहने के बाद भी लाभुकों को भुगतान नहीं हो पाया है. उक्त योजना के तहत बिहटा प्रखंड क्षेत्र के नवविवाहित कन्याओं ने आवेदन जमा किया है, लेकिन इसका लाभ नहीं मिलने से कार्यालय का चक्कर काट कर चली जाती हैं.
कई विवाहिता अब मां भी बन गयी हैं. इसके बावजूद उक्त योजना का लाभ नहीं मिला है. संबंधित कर्मी कुछ भी जवाब देने से बचते हैं. सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजन धीरे- धीरे दम तोड़ती दिख रही है.
सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नहीं मिल रहा लाभ : बिहटा विष्णुपुरा पंचायत स्थित बजीतपुर निवासी प्रियंका कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 2016 में हुई थी. प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर थक चुकी हूं,लेकिन आज तक मुझे योजना का लाभ नहीं मिला है.
ऐसी ही शिकायत जमुनापुर पंचायत की अंजु कुमारी,खुशबू कुमारी व प्रियंका कुमारी ने की. सदिसोपुर पंचायत की लाभुक सबीना कुमारी,रिंकी कुमारी,पूजा कुमारी,कुमारी आरती सहित 93 लाभुकों का कहना था कि दो साल पहले सारी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद भी योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.
प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा- लगा कर थक गयी हैं. वहीं, सदिसोपुर पंचायत के मुखिया राजेश गुप्ता ने बताया की उनकी पंचायत से 93 आवेदन बैंक पासबुक के साथ दो साल से जमा है, लेकिन किसी भी आवेदक के खाते में आज तक राशि नहीं गयी है.
वर्ष आवेदन
2013 335
2014 1025
2015 1007
2016 645
2017 553
2018 258
2019 50
कुल 3538
शुरुआत में समय से मिलता था लाभ
सरकार ने यह महत्वाकांक्षी योजना गरीब परिवार के लिए शुरू की थी. इसमें नवविवाहित कन्याओं को विवाह के बाद सारी कागजी प्रक्रिया पूरी के बाद उक्त योजना के तहत लाभ मिलना था. शुरुआती दौर में कुछ वर्षों तक योजना का लाभ सुचारु रूप से मिला. समय से लाभुकों को उक्त योजना के तहत राशि भी मिल जाती थी , पर बाद में भुगतान लंबित होने लगा.
बैंक का एकाउंट पेपर नहीं देने से हुई देरी
कन्या विवाह योजना में राशि की कमी नहीं है.आवेदकों ने आवेदन के साथ बैंक एकाउंट का पेपर संलग्न नहीं किया था. वर्ष 2013 से 2015 तक के आवेदकों का भुगतान सिर्फ प्रखंड से होना है.शेष लोगों का अब जिला से आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान होना है. सभी से बैंक एकाउंट का डिटेल लिया जा रहा है जल्द भुगतान कर दिया जायेगा.
विशेष आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement