Advertisement
गंगा नदी के जल स्तर में मामूली बढ़ोतरी, समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर तीसरे दिन भी बंद रहा परिचालन
सड़क पर बह रहा पांच फुट पानी खराड़ी-बहेड़ी पथ पर पानी चढ़ने से टूटा संपर्क शिवाजीनगर (समस्तीपुर). करेह नदी की धारा खराड़ी-बहेड़ी पथ को पार कर गयी है. पथ पर चार से पांच फुट पानी बह रहा है़ इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ दरभंगा जिले के बहेड़ी से सटे होने के […]
सड़क पर बह रहा पांच फुट पानी
खराड़ी-बहेड़ी पथ पर पानी चढ़ने से टूटा संपर्क
शिवाजीनगर (समस्तीपुर). करेह नदी की धारा खराड़ी-बहेड़ी पथ को पार कर गयी है. पथ पर चार से पांच फुट पानी बह रहा है़ इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ दरभंगा जिले के बहेड़ी से सटे होने के कारण इस गांव के अधिकतर लोगों का काम-काज इसी पथ से होता है.
ऐसे में खराड़ी के लोगों के लिए लाइफ लाइन माना जाने वाले पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ने से उनकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं. यदि इस पथ को छोड़ कर लोग एक गांव से दूसरे गांव जाने की सोचे, तो उन्हें कम से कम 25 से 30 किलोमीटर घूमकर रास्ता तय करना होगा. इधर, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण में बाढ़ का असर कम दिख रहा है. गंडक, कोसी समेत अन्य नदियों का जल स्तर स्थिर है.
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर तीसरे दिन भी बंद रहा परिचालन
पटना : गंगा नदी के जल स्तर में मामूली बढ़ोतरी
पटना : मंगलवार को गंगा नदी के जल स्तर में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. वहीं, अन्य नदियों पर क्षतिग्रस्त बांधों को ठीक किया जा रहा है. कोसी नदी में वीरपुर बराज से मंगलवार दोपहर दो बजे तक एक लाख 20 हजार 695 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.
वहीं, गंडक नदी में बाल्मीकिनगर बराज से 73 हजार 400 और सोन नदी में इंद्रपूरी बराज पर 3411 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में बागमती नदी के बेनीपुर चैनल, पश्चिमी चंपारण जिले में बूढ़ी गंडक नदी के मेहसी प्रखंड में फुलवरिया और मंझौलिया प्रखंड में ग्राम डुमरी में बाढ़ से बचने के उपाय हो रहे हैं.
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के थलवारा व हायाघाट के पास रेल पुल पर दवाब के कारण ट्रेनों का परिचालन मंगलवार को तीसरे दिन भी बंद रहा. इधर, यात्रियों की समस्या को कम करने के लिये दरभंगा से थलवारा व हायाघाट से समस्तीपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि यात्रियों को कम से कम समस्या हो इसके लिये दोनों ओर से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
इस कारण नौ ट्रेनों को किया डायवर्ट किया गया़ इनमें 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 15211 जननायक एक्सप्रेस, 15212जननायक एक्सप्रेस, 14674-14673 शहीद एक्सप्रेस,19166 साबरमती एक्सप्रेस,12566-12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शामिल हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement