Advertisement
पटना : बनने लगी बेली रोड के समानांतर सड़क, 24 माह में पूरी
पटना : आने वाले वर्षों में शहर को दो बड़ी सड़क शहर को मिल जायेगी. आर ब्लॉक दीघा जैसी बड़ी सड़क के अलावे बेली रोड के समानांतर सड़क का काम भी वर्ष 2021 मध्य तक पूरा हो जायेगा. लगभग 80 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का काम शुरू हो गया है. इसमें शुरुआत […]
पटना : आने वाले वर्षों में शहर को दो बड़ी सड़क शहर को मिल जायेगी. आर ब्लॉक दीघा जैसी बड़ी सड़क के अलावे बेली रोड के समानांतर सड़क का काम भी वर्ष 2021 मध्य तक पूरा हो जायेगा. लगभग 80 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का काम शुरू हो गया है. इसमें शुरुआत में राजवंशी नगर खेल मैदान की बगल वाली सड़क को बनाने से की गयी है.
रास्ते को चौड़ा करना और गिट्टी गिराने का काम भी चालू कर दिया गया है. इसके अलावा आइजीआइएमएस के पीछे इस सड़क के साथ बनने वाले नाले का निर्माण का भी चालू कर दिया गया है. गौरतलब है कि ये सड़क लगभग 12 मीटर चौड़ी और छह किमी लंबी सड़क होगी. सड़क निर्माण का काम बारिश के कारण थोड़ा धीमा है.
अभी अतिक्रमण हटाने का काम बाकी : इस सड़क को तैयार करने में अभी कई जगहों पर चौड़ीकरण का काम भी किया जाना बाकी है. इसके अलावा राजवंशी नगर में सड़क को आगे बढ़ाने के लिए अतिक्रमण हटाने का काम है. सड़क मार्ग में आगे अभी झोंपड़ियां सहित सैकड़ों अतिक्रमण मिलेंगी. सड़क निर्माण का काम पथ निर्माण विभाग के नूतन राजधानी अंचल की ओर से किया जा रहा है.
बहुत महत्वपूर्ण रास्तों से जायेगी सड़क
बेली रोड के समानांतर सड़क पुनाईचक में इंदिरा भवन के पास से शुरू होगी. ललित भवन तक बेली रोड के समानांतर रहेगी. यहां से घूम जायेगी. फिर न्यू पुनाईचक होते पुनाईचक बिजली ऑफिस तक जायेगी. वहां से दीप नारायण सिंह सहकारी संस्थान के सामने से होते एजी कॉलोनी के पास दो भागों में बंट जायेगी. एक सड़क आशियाना-दीघा रोड में मिल जायेगी.
ट्रैफिक लोड होगा कम
जिन रास्तों से सड़क जायेगी. उन जगहों पर सबसे अधिक फायदा होगा. इसके साथ ही बेली रोड पर यातायात का भार कम होगा. सबसे बड़ी बात की बेली रोड पर लोहिया पथ चक्र के काम में विस्तार के बाद यातायात बाधित होने की संभावना है. इसके अलावा बेली रोड पर ही मेट्रो का काम शुरू हो रहा है. ऐसे में इन प्रोजेक्टों के होने से इस सड़क की जरूरत बढ़ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement