21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आश्वासन मिलने के बाद शिक्षकों ने तोड़ा उपवास

वेतन स्केल में इजाफे के लिए कर रहे थे अनशन पटना : क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) की तरफ से मोडिफाइड एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेसन स्कीम (एमएसीपीएस) 2010 के अंतर्गत राजकीयकृत व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के वेतन स्केल में इजाफा करने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद शिक्षकों ने एक दिवसीय उपवास […]

वेतन स्केल में इजाफे के लिए कर रहे थे अनशन
पटना : क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) की तरफ से मोडिफाइड एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेसन स्कीम (एमएसीपीएस) 2010 के अंतर्गत राजकीयकृत व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालयों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के वेतन स्केल में इजाफा करने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद शिक्षकों ने एक दिवसीय उपवास और सत्याग्रह खत्म कर दिया.
आश्वासन में कहा गया कि मानी गयी मांगें 15 अगस्त तक पूरी कर दी जायेंगी. शनिवार को उपवास और सत्याग्रह कार्यक्रम पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित किया गया. सत्याग्रह में पटना प्रमंडल के सैकड़ों शिक्षकों ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पटना की मनमानी कार्यशैली तथा शिक्षक विरोधी आचरण के खिलाफ क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के समक्ष सामूहिक उपवास रखा था.
दोपहर बाद हुई बातचीत
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि सत्याग्रह वापसी और उपवास तोड़ने का निर्णय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक की तरफ से मांग स्वीकार करने से जुड़े लिखित आश्वासन मिलने के बाद लिया गया.
दरअसल शनिवार को दोपहर बाद क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) के आग्रह पर पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्रकिशोर कुमार, राज्य मूल्यांकन परिषद के सचिव देव वंश सिंह, राज्य संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार, राज्य कार्यसमिति सदस्य प्रभाकर कुमार, नालंदा जिला संघ के सचिव देव नंदन प्रसाद सिंह आरडीडीइ से बातचीत की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें