28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नयी मशीन से पशुओं की सर्जरी समझेंगे चिकित्सक

पटना : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में एनिमल वर्चुअल डिसेक्शन टेबल लगाया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि यह एशिया का पहला वर्चुअल डिसेक्शन टेबल है. बुधवार को डिसेक्शन टेबल का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने किया. उन्होंने कहा की यह बिहार के लिए गर्व की बात है की विश्वविद्यालय में […]

पटना : बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में एनिमल वर्चुअल डिसेक्शन टेबल लगाया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि यह एशिया का पहला वर्चुअल डिसेक्शन टेबल है. बुधवार को डिसेक्शन टेबल का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह ने किया.
उन्होंने कहा की यह बिहार के लिए गर्व की बात है की विश्वविद्यालय में यह नयी तकनीक की शुरुआत हुई. इस तकनीक के आने से पशु शरीर रचना और सर्जरी को समझने में आसानी होगी. उन्होंने कहा की यह उपकरण चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र के लिए उपयोगी है. पशु के साथ ही मानव चिकित्सा में भी वर्चुअल डिसेक्शन टेबल की अपनी उपयोगिता है.
यह काम करता है टेबल : डीन डॉ जेके प्रसाद ने कहा कि वर्चुअल रियलिटी का उपयोग ज्यादातर गेम और सिनेमा की दुनिया में होता रहा है. अब यह तकनीक का उपयोग पशु चिकित्सा और मानव चिकित्सा के क्षेत्र में भी होने लगा है. वर्चुअल डिसेक्शन टेबल में टच स्क्रीन मॉनिटर लगे होते हैं.
जिसमें डिसेक्शन के लिए सॉफ्टवेयर इंस्टाल किया गया है, साथ ही इनमें सभी जानवरों के बॉडी एटलस और डिटेल्स को थ्री डी में फीड किया गया है. जो पशुओं के शरीर रचना, टिश्यू, धमनी, त्वचा की बनावट, पाचन तंत्र, कंकाल तंत्र जैसी जानकारियों का भंडार है. कार्यक्रम में डॉ रविंद्र कुमार, डॉ रमन कुमार त्रिवेदी, डॉ संजय कुमार भारती, डॉ मनोज कुमार आदि काफी संख्या में डॉक्टर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें