Advertisement
पटना : सत्र के दौरान गायब रहे तेजस्वी यादव : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा. यह नाम इसलिए छापा जायेगा, क्योंकि उन्होंने भारतीय संविधान के इतिहास में जिस घटना को अंजाम दिया है वह कभी नहीं हुआ. वे एक मात्र विपक्ष के […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा. यह नाम इसलिए छापा जायेगा, क्योंकि उन्होंने भारतीय संविधान के इतिहास में जिस घटना को अंजाम दिया है वह कभी नहीं हुआ.
वे एक मात्र विपक्ष के ऐसे नेता हैं, जो पूरे सत्र के दौरान गायब रहे. यह भारतीय संविधान के इतिहास में पहली घटना है. केवल अंतिम दो दिन सत्र के बचे हैं और वे अनुपस्थित हैं.
संजय सिंह ने कहा कि माॅनसून के बजट सत्र के दौरान तेजस्वी सिर्फ अटेंडेंस बनाने के लिए आये और अटेंडेंस बनाकर फिर गायब हो गये.पूरा सत्र विपक्ष के नेता के बिना गुजरा. ना कोई बहस, ना कोई जिरह, इस पूरे सत्र में विपक्ष की तरफ से जनकल्याणकारी सवालों का अभाव रहा. इस सत्र को विपक्ष के नजरिये से बर्बाद करने की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव पर जाती है. बिहार में विपक्ष काफी मजबूत है लेकिन कमजोर उसके नेता साबित हुए. तेजस्वी पर कई जिम्मेदारियां हैं. ऐसे में यदि वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे तो शायद कुछ जिम्मेदारी घटेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement