Advertisement
पटना :एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर रूपये 20 हजार निकाले
पटना जंक्शन पर दिया घटना को अंजाम पटना : पटना जंक्शन की एटीएम पर जालसाजों की नजर है. इन एटीएम से पैसा निकालने के दौरान जालसाज मोबाइल से चुपके से ग्राहक के पैसा निकालने का वीडियो बना लेते हैं. वीडियो में एटीएम कार्ड का पिन कोड और कार्ड की सारी तस्वीर आ जाती है. इसके […]
पटना जंक्शन पर दिया घटना को अंजाम
पटना : पटना जंक्शन की एटीएम पर जालसाजों की नजर है. इन एटीएम से पैसा निकालने के दौरान जालसाज मोबाइल से चुपके से ग्राहक के पैसा निकालने का वीडियो बना लेते हैं. वीडियो में एटीएम कार्ड का पिन कोड और कार्ड की सारी तस्वीर आ जाती है. इसके बाद जालसाज एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर कुछ देर बाद निकासी कर लेते हैं.
इसका खुलासा उस समय हुआ, जब दिल्ली में कार्यरत सैन्यकर्मी आलोक कुमार के खाते से 20 हजार रुपये निकल गये. इस संबंध में आलोक कुमार ने मंगलवार को कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में लगी है. खास बात यह है कि उनके पैसे उसी एटीएम से निकाले गये.
वीडियो बना कर पिन जाना
विकास कुमार दिल्ली जा रहे थे. पटना जंक्शन पर ही पैसे की जरूरत पड़ने पर उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को एटीएम कार्ड देकर रुपये निकालने को कहा. रिश्तेदार को पता नहीं चला कि उसके पीछे खड़ा युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा था. इसी बीच मोबाइल पर दस-दस हजार की निकासी का मैसेज मिला. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही एटीएम कार्ड को ब्लॉक करा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement