Advertisement
पटना :कुर्सी का खेल हुआ खत्म अब काम का वक्त शुरू
एक माह से नहीं हुई स्थायी समिति की बैठक पटना : पिछले एक-डेढ़ माह से मेयर-डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और चुनाव के खेल चल रहा था. इस खेल में पक्ष-विपक्ष के पार्षद काम छोड़ रणनीति बनाने में लगे थे. अब कुर्सी का खेल खत्म और काम का वक्त शुरू हो गया है. कुर्सी […]
एक माह से नहीं हुई स्थायी समिति की बैठक
पटना : पिछले एक-डेढ़ माह से मेयर-डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और चुनाव के खेल चल रहा था. इस खेल में पक्ष-विपक्ष के पार्षद काम छोड़ रणनीति बनाने में लगे थे. अब कुर्सी का खेल खत्म और काम का वक्त शुरू हो गया है. कुर्सी के खेल में मेयर सीता साहू अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गयी हैं. लेकिन, डिप्टी मेयर की कुर्सी पर नया चेहरा मीरा देवी आ गयी हैं. अब दोनों को सभी पार्षदों को मिला कर जनहित की योजना और वार्ड स्तर पर बनायी गयी योजना को समय सीमा में पूरा करने की चुनौती होगी.
पिछले एक माह में सिर्फ विशेष बोर्ड की दो बैठक : 19 जून को मेयर व डिप्टी मेयर के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हुए. लेकिन, मेयर व पूर्व डिप्टी मेयर एक-दूसरे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर रणनीति तैयार करने लगे थे. इस अविश्वास प्रस्ताव के खेल की वजह से स्थायी समिति की बैठक तिथि दर तिथि स्थगित होती रही. वहीं, पिछले एक माह में सिर्फ विशेष बोर्ड की दो बैठक आयोजित की गयीं, जो अविश्वास प्रस्ताव को लेकर थीं. इसमें जनहित की योजना से संबंधित एक भी प्रस्ताव नहीं था. इससे करीब 10 प्रस्ताव लंबित हैं, जिस पर स्थायी समिति व निगम बोर्ड की मंजूरी होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरूकी जायेगी.
जलजमाव से निबटने को लेकर करनी है समीक्षा : मॉनसून के दौरान निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या होती है. इस समस्या को वार्ड पार्षद निगम बोर्ड में उठाते हैं, तो निगम प्रशासन निदान की कार्रवाई करता है. इसके साथ ही वार्ड स्तर पर वेटिंग जोन, जन सेवा केंद्र, मुख्यमंत्री नाली गली व हर घर नल के जल की योजना चल रही है. इन योजनाओं को पूरा करने में कहां क्या परेशानी हो रही है. इसकी चर्चा बोर्ड की बैठक में की जाती है और निदान का रास्ता भी निकाला जाता है.
डिप्टी मेयर आज सुबह 11.01 बजे संभालेगी पदभार
पटना . नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव शनिवार को हुआ. इसमें वार्ड संख्या-72 के पार्षद मीरा देवी डिप्टी मेयर पद के लिए चुनी गयी. डिप्टी मेयर बनने के बाद सोमवार को पहला कार्य दिवस था. लेकिन, नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर पदभार ग्रहण नहीं की. डिप्टी मेयर मीरा देवी ने बताया कि मंगलवार को मुहूर्त के हिसाब से सुबह 11.01 बजे पदभार ग्रहण करेंगी. इसके बाद मेयर व सभी पार्षदों के साथ मिल कर निगम क्षेत्र के विकास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement