36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रग्बी में बिहार महिला टीम ने रचा इतिहास ओड़िशा को हरा पहली बार बनी चैंपियन

पटना : छठी राष्ट्रीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता का खिताब जीतकर बिहार महिला टीम ने इतिहास रच दिया. महिला वर्ग के फाइनल में गत चैंपियन ओड़िशा को 17.12 से हराकर बिहार टीम ने पहली बार खिताब जीता. मेजबानों को मिली इस ऐतिहासिक जीत में स्वीटी चौधरी ने अहम भूमिका निभायी. पुरुष वर्ग का खिताब हरियाणा ने […]

पटना : छठी राष्ट्रीय सीनियर रग्बी प्रतियोगिता का खिताब जीतकर बिहार महिला टीम ने इतिहास रच दिया. महिला वर्ग के फाइनल में गत चैंपियन ओड़िशा को 17.12 से हराकर बिहार टीम ने पहली बार खिताब जीता. मेजबानों को मिली इस ऐतिहासिक जीत में स्वीटी चौधरी ने अहम भूमिका निभायी. पुरुष वर्ग का खिताब हरियाणा ने सर्विसेज को 24-7 से हराकर जीता.
पाटलिपुत्र खेल परिसर के आउटडोर स्टेडियम में रविवार को महिलाओं के फाइनल में पहले हाफ तक बिहार 12-7 से आगे था. हालांकि खेल शुरू होते ही ओडिशा ने 5-0 की लीड ली और ऐसा लगा कि मेजबानों की वापसी असंभव है.
इसके बाद बिहार की खिलाड़ियों ने जोर लगाया और पहले मुकाबले में बराबरी की और फिर मध्यांतर के समय पांच अंकों की बढ़त भी ले ली. हाफ टाइम के बाद दोनों टीमें नयी रणनीति के साथ उतरी और ओडिशा ने स्कोर 12-12 की बराबरी कर ली. अंतिम क्षणों तक मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें बिहार ने दबदबा बनाया और पांच अंक हासिल कर कप अपने नाम कर लिया.
बिहार से स्वीटी ने 10, श्वेता शाही ने 5, और छोटी ने 2 गोल किये. महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र को 5-0 को मात देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. पुरुषों में महाराष्ट्र ने दिल्ली को 10-0 से हराकर हार्डलाइन मैच जीता. इसके पूर्व सुबह पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में हरियाणा ने महाराष्ट्र और सर्विसेस ने दिल्ली को, महिलाओं में ओडिशा ने बंगाल और बिहार ने महाराष्ट्र को हरा फाइनल का टिकट कटाया था.
खिलाडिय़ों को कुंदन कृष्णन (आइपीएस) ने पुरस्कृत किया. स्वागत रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने व धन्यवाद व्यक्त कोषाध्यक्ष कुमार सिद्धार्थ ने किया. इस मौके पर एनआइएस कोच अभिषेक कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
नेशनल गेम्स की तैयारी
बिहार टीम पहली बार चैंपियन बनी यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है. टीम की प्रत्येक खिलाड़ियों ने हर क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन किया. गोवा में होनेवाले नेशनल गेम्स की तैयारी अब शुरू कर दी जायेगी. इसमें भी टीम गोल्ड जीते, इसके लिए राज्य खेल संघ हरसंभव मदद खिलाड़ियों को देने का प्रयास करेगी. टीम का बीस दिनों से ज्यादा प्रशिक्षण कैंप पटना में लगाया जायेगा.
पंकज कुमार ज्योित, सचिव बिहार रग्बी संघ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें