27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : ताबड़तोड़ फायरिंग से मचायी दहशत, दुकानों के गिरे शटर

मची अफरा-तफरी,बाइक से लगा था धक्का, उसी विवाद में घटना पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा मुहल्ला में शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दशहत फैलायी, स्थिति यह थी कि बदमाशों के उत्पात के बाद आसपास की दुकानों के शटर गिर गये. वहां अफरा-तफरी मच गयी. बदमाशों की […]

मची अफरा-तफरी,बाइक से लगा था धक्का, उसी विवाद में घटना
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा मुहल्ला में शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दशहत फैलायी, स्थिति यह थी कि बदमाशों के उत्पात के बाद आसपास की दुकानों के शटर गिर गये.
वहां अफरा-तफरी मच गयी. बदमाशों की ओर से की गयी फायरिंग में एक गोली मोबाइल दुकान के शटर में लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने गलियों के रास्ते में भी फायरिंग करते हुए रानीपुर गंज की तरफ भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खाजेकलां, चौक व मेहंदीगंज थाना पुलिस पहुंची और मामले में जांच पड़ताल आरंभ की. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली गयी है.
उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने इस दरम्यान अपराधियों के भागने की दिशा में भी छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की दोपहर दो बजे के आसपास में एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को धक्का मार दिया था. इसी बात को लेकर बाइक सवार व सड़क पार कर रहे युवक के बीच में कहासुनी व मारपीट हुई.
जहां पर घटना घटी है, वहीं पर एक मोबाइल दुकान है. दुकानदार ने पहल कर झगड़ा छुड़ा दिया. इसके बाद दुकानदार दुकान बंद कर घर चला गया. शाम को पांच बजे के आसपास बाइक सवार युवक देसी कट्टा लेकर पहुंचा और दुकानदार को खोजने लगा.
दुकानदार नहीं मिला, तो एक गोली दुकान के शटर में मारी. फिर घूम-घूम कर फायरिंग करते हुए फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक सवार बदमाशों ने आधा दर्जन फायरिंग की है. इतना ही नहीं भागने के क्रम में बदमाशों ने एक गोली लोदी कटरा पुलिस चौकी के पास भी चलायी है. नगर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक से धक्का लगने के बाद बदमाशों ने फायरिंग की है.घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें