27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैंक्रियाज कैंसर का किया गया पहला सफल ऑपरेशन

पटना : आइजीआइएमएस के सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के ओटी में शुक्रवार को पैंक्रियाज कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया. विभागाध्यक्ष व एमएस डॉ मनीष मंडल के नेतृत्व में डॉ राकेश सिंह, डॉ तुषार सिंह और सिस्टर कनक ने छह घंटे तक ऑपरेशन कर करीब एक किलोग्राम का ट्यूमर निकाला. डॉ मनीष ने बताया कि पैंक्रियाज […]

पटना : आइजीआइएमएस के सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के ओटी में शुक्रवार को पैंक्रियाज कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया. विभागाध्यक्ष व एमएस डॉ मनीष मंडल के नेतृत्व में डॉ राकेश सिंह, डॉ तुषार सिंह और सिस्टर कनक ने छह घंटे तक ऑपरेशन कर करीब एक किलोग्राम का ट्यूमर निकाला. डॉ मनीष ने बताया कि पैंक्रियाज कैंसर इक्का-दुक्का मरीज को होता है.

इसका ऑपरेशन काफी जटिल है. इसके बावजूद आइजीआइएमएस में पहला पैंक्रियाज कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया है. सहरसा जिले के रहने वाली 30 वर्षीय निर्मला देवी आइजीआइएमएस में पहली बार आठ अप्रैल को इलाज के लिए पहुंची थीं. मरीज के पेट में दर्द, अपच की समस्या और अधिक खाने से उल्टी हो जाती थी. इलाज के दौरान कई जांचें करायी गयीं, जिसमें मई माह में कैंसर का पता चला और ऑपरेशन की सलाह दी गयी. इसके बाद मरीज के परिजन वापस घर लौट गये थे.
मरीज की तकलीफ बढ़ी, तो दोबारा जून माह में ओपीडी में इलाज के लिए पहुंची. मरीज के परिजन ने ऑपरेशन में होने वाले खर्च पर असमर्थता जाहिर की, तो डॉ मनीष मंडल ने मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष में आवेदन कर दिया. इससे मरीज को 60 हजार रुपये की सहायता राशि मिली. इस राशि से ऑपरेशन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें