27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ऊमस भरी गर्मी में बिजली कट से बढ़ी परेशानी

पटना : राज्य राज्य में ऊमस भरी गर्मी में बिजली कट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. उर्जा विभाग को कई इलाकों से एक बार में करीब तीन घंटे तक बिजली गायब रहने की शिकायत मिल रही है. राज्य मुखयालय की मानें तो बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों और पशुओं की जान की सुरक्षा […]

पटना : राज्य राज्य में ऊमस भरी गर्मी में बिजली कट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. उर्जा विभाग को कई इलाकों से एक बार में करीब तीन घंटे तक बिजली गायब रहने की शिकायत मिल रही है. राज्य मुखयालय की मानें तो बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों और पशुओं की जान की सुरक्षा के लिए बिजली काटी जा रही है. बिजली कट को स्वीकार करते हुए बिजली कंपनी के अधिकारी इसे तकनीकी खामी की जगह प्राकृतिक कारण को ज्यादा जिम्मेदार मानते हैं.
सूत्रों का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत करीब 5200 मेगावाट तक पहुंच गयी है. इससे फीडरों पर लोड बढ़ा है और उसमें ट्रिप की समस्या के कारण बिजली कट रही है. वहीं लोड बढ़ने से ट्रांसफॉर्मर में फ्यूज कॉल की समस्या होने लगी है. ट्रांसफॉर्मरों पर लोड कम करने के लिए पटना सहित राज्य के अलग-अलग हिस्से में नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं. पटना में 100 नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने हैं. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के एमडी संदीप कुमार आर पुदाकालकाट्टी ने कहा कि बिजली की कमी नहीं है. कट के लिए प्राकृतिक कारण ज्यादा जिम्मेदार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें