यूपी से बिहार आ करते थे डकैती अंजाम देकर लौट जाते थे वापस
पटना : गृहस्वामी व उनके परिजनों की पिटाई के बाद डकैती की घटना को अंजाम देने वाले नट गिरोह के सरगना सुदामा उर्फ सद्दाम (कानपुर) को पटना पुलिस ने यूपी के फतेहपुर में पकड़ लिया. शाहपुर,बेऊर,गोपालपुर व सालिमपुर थाना क्षेत्रों में गिरोह ने डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद साथियों के साथ यूपी लौट गया था.
कैसे देते हैं घटना को अंजाम : गिरोह ग्रामीण इलाकों में पहले रेकी करता है. फिर देर रात सीढ़ी के सहारे घर की छत और फिर घर में प्रवेश कर जाता है. अगर कोई सामने आ जाता है, तो उन पर ये टूट पड़ते हैं और लाठी से उस समय तक वार करते हैं, जब तक बेहोश न हो जाये. गिरोह ने सालिमपुर थाना क्षेत्र में एक बच्चे को भी लाठी से घायल कर दिया था.