21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस ने कोचिंग जा रही छात्र को रौंदा

पटना सिटी : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य भवन मलेरिया ऑफिस के समीप स्कूटी से कोचिंग जा रही छात्र को नगर बस सेवा ने रौंद दिया. घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुई छात्र को परिवार के लोग उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना […]

पटना सिटी : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य भवन मलेरिया ऑफिस के समीप स्कूटी से कोचिंग जा रही छात्र को नगर बस सेवा ने रौंद दिया. घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुई छात्र को परिवार के लोग उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

इधर, घटना से गुस्साये आसपास के लोगों ने बस पर पथराव कर आगे का शीशा फोड़ दिया और चालक सुनील को पकड़ उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर बस को जब्त कर लिया है.

खजूरबन्ना मुहल्ले में रहनेवाले मो इकबाल अहमद की 15 वर्षीया पुत्री आयशा इकबाल परवीन , जो बीएम दास रोड स्थित कॉन्वेंट हाइस्कूल में 12 कक्षा की छात्र थी, घर से फ्रेजर रोड स्थित कोचिंग करने के लिए निकली थी. इसी दरम्यान मलेरिया ऑफिस के पास यह हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर बिखरे बालू व ठेला रहने की वजह से संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ी, इसी बीच आ रहे बस ने रौंद दिया.

चालक की धुनाई : दुर्घटना के बाद बस लेकर भाग रहे चालक सुनील को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी. कुछ लोगों ने गुस्से में बस के आगे का शीशा फोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में निजी विद्यालय के आधा दर्जन स्कूली छात्राएं भी सवार थीं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्चों को अभिभावक के साथ भेज दिया और बस को जब्त कर लिया. इधर, जख्मी छात्र को परिवार व मुहल्ले के लोग निजी उपचार केंद्र लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें