पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर स्थित आरपीएम कॉलेज से लौट रही छात्र के साथ गुरुवार को हुई छेड़खानी के मामले में जांच-पड़ताल के लिए शुक्रवार को चौक थाना एसएसपी गरिमा मलिक भी पहुंचीं. इधर, इस घटना के विरोध में चौक थाना पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया.
Advertisement
छेड़खानी के िवरोध में महिलाओं ने िकया थाने पर प्रदर्शन
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर स्थित आरपीएम कॉलेज से लौट रही छात्र के साथ गुरुवार को हुई छेड़खानी के मामले में जांच-पड़ताल के लिए शुक्रवार को चौक थाना एसएसपी गरिमा मलिक भी पहुंचीं. इधर, इस घटना के विरोध में चौक थाना पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया. जहां कांड दर्ज होने के बाद […]
जहां कांड दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में छात्रा द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर एक आरोपित कल्लू को चौकशिकारपुर से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान छात्रा द्वारा भी की गयी.
फरार चार लंफगों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है, जिनके नाम भी पकड़े गये आरोपित द्वारा बताया गया है. एसएसपी के साथ सिटी एसपी जितेंद्र कुमार व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी भी चौक थाना पहुंचे थे. एसएसपी ने बताया कि स्कूल, कॉलेज के पास पुलिस टीम की तैनाती रहेगी. गश्ती बढ़ा दी गयी है. आरोपितों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में भी कैद होने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष को मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को निकालने का आदेश दिया गया है.
महिलाओं ने कहा, बेटियों की सुरक्षा हाे
इधर, महिलाओं ने मार्च निकाला और बेटियों के सुरक्षा की मांग को लेकर चौक थाना पर प्रदर्शन भी किया. इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रीता रस्तोगी की अध्यक्षता में कोचिंग की छात्राओं के साथ कचौड़ी गली मोड़ से मार्च निकाला और थाना पहुंच कर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. एसएसपी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता फैलायी जायेगी. प्रदर्शन में सचिव ममता शर्मा, श्वेता रंजन, सुधा गुप्ता, सुप्रिया जायसवाल, कंचन यादव, मंजू रंजन, मालती, कवंलकौर आदि शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement