Advertisement
पटना : दर्जनों इलाकों में जलजमाव बनी समस्या
पटना : रविवार की रात हुई झमाझम बारिश के बाद राजधानी के दर्जनों मोहल्ले में बनी जलजमाव की समस्या 24 घंटे बाद भी नहीं सुलझ सकी है. नगर निगम के तमाम प्रयासों के बावजूद सोमवार की शाम तक दर्जनों इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी रही. वार्ड-29 की पार्षद अर्चना राय ने इसको लेकर नगर […]
पटना : रविवार की रात हुई झमाझम बारिश के बाद राजधानी के दर्जनों मोहल्ले में बनी जलजमाव की समस्या 24 घंटे बाद भी नहीं सुलझ सकी है.
नगर निगम के तमाम प्रयासों के बावजूद सोमवार की शाम तक दर्जनों इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी रही. वार्ड-29 की पार्षद अर्चना राय ने इसको लेकर नगर आयुक्त से गुहार भी लगायी, जिसके बाद आयुक्त ने कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल करबिगहिया, मीठापुर बस स्टैंड रोड, रामनगर, पोस्टल पार्क आदि इलाकों से पानी निकालने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके बाद डीजल पंप के माध्यम से पानी निकालने की कार्रवाई शुरू की गयी. लेकिन, देर रात्रि तक जलजमाव की समस्या बनी रही.
खोदे गये सड़कों पर ज्यादा समस्या : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज नेटवर्क का कार्य चल रहा है. निर्माण एजेंसी सब्जीबाग, दोरुखी गली, भूतनाथ रोड, कदमकुआं, मीठापुर बी-एरिया, पुलिस कॉलोनी आदि मोहल्लों में सड़क खोद कर छोड़ दिया है. इससे इन मोहल्लों में रहने वाले लोग जलजमाव झेलने को मजबूर हैं.
घरों से निकलना मुश्किल : बांकीपुर अंचल के वार्ड 47 स्थित संदलपुर, वाचस्पति नगर, महावीर कॉलोनी व आसपास के इलाकों में आधा-अधूरे नाला निर्माण व नाला के अभाव में जलजमाव की समस्या बन गयी है. इससे इन मोहल्लों में रहने वाले लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के वार्ड संख्या-11 की भी यही हाल है. इस वार्ड के हरनीचक, गंगा विहार कॉलोनी, महावीर कॉलोनी व बेऊर के इलाके में जलजमाव की समस्या बन गयी है.
खुले मैनहोल दे रहे हादसों को निमंत्रण : वार्ड पार्षद व स्थायी समिति सदस्य इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी ने बारिश के बाद वार्ड संख्या 45, 46 व 55 का निरीक्षण किया. इनमें 100 से अधिक जगहों पर मैनहोल खुले दिखे. नया टोला, मौर्य विहार कॉलोनी, आइओसी कॉलोनी आदि मोहल्लों में खुले मैनहोल की वजह से दुर्घटना होने की संभावना है.
मरम्मत हुई सड़कें टूटी
मॉनसून से पहले शहर की कई टूटी सड़कों की मरम्मत का काम भी किया गया. लेकिन, बारिश होते ही मरम्मत को लेकर डाले गये गिट्टी बह कर सड़क पर फैल गये हैं. इससे चलना भी मुश्किल हो रहा है. हार्डिंग पार्क रोड, हाइकोर्ट के पीछे सहित कई सड़कों पर यह समस्या देखी गयी.
जलजमाव
बाधित क्षेत्र
कदमकुआं, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, राजेंद्र नगर, बिड़ला मंदिर रोड, मीठापुर बस स्टैंड रोड, करबिगहिया, देवी आश्रम, रामनगर, पोस्टल पार्क, पूर्वी-पश्चिमी रामकृष्णा नगर, सरिस्ताबाद, शास्त्री नगर, रामगुलाम चौक, हरनीचक, गंगा विहार कॉलोनी, संदलपुर, महावीर कॉलोनी, वाचस्पति नगर, मौर्य विहार कॉलोनी, भागवत नगर, आइओसी कॉलोनी आदि शामिल हैं.
बैरक में घुसा पानी
पटना . मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में स्थित कदमकुआं थाने के बैरक में भी पानी घुस गया है. जिसके कारण बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों का हाल-बेहाल है. बैरक की सीढ़ी रूपी छत जर्जर हो चुकी है और बरसात के दौरान उससे पानी का रिसाव हो रहा है. जक्कनपुर थाना परिसर में भी पानी प्रवेश कर गया है.
एनएमसीएच में तैरने लगी मछली
पटना सिटी. एनएमसीएच के औषिध विभाग (मेडिसिन) में भर्ती मरीजों की परेशानी रविवार की रात से ही बढ़ गयी, जब बारिश का पानी विभाग के वार्ड सी में आ गया. साथ ही जल्ला के पानी से आयी मछली भी वार्ड में तैरने लगी. वार्ड के गलियारे में भी पानी भर जाने से आने-जाने में परेशानी हुई. वार्ड में पानी जमा होते ही मरीजों की परेशानी बढ़ गयी. खासतौर पर इमरजेंसी, उपाधीक्षक कार्यालय के पास और नर्सेज क्वार्टर के पास भी जलजमाव की स्थिति बनी थी.
36 घंटे में 94 एमएम बारिश हरी-भरी हो गयी आबोहवा
पटना : बारिश के प्रभाव के चलते शहर की आबोहवा पानी से तर हो गयी. वातावरण ठंडा हो गया. हरियाली भी पसर गयी. दो दिन पहले तक पड़ रही गर्मी से शहर के लोगों को लगभग पूरी तरह मुक्ति मिल गयी है. यही वजह है कि पटना शहर का तापमान सोमवार को सामान्य से पांच डिग्री नीचे 28़ 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. न्यूनतम तापमान भी सामान्य 26़ 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में आद्रता 94 फीसदी से ऊपर तक पहुंच गयी. जानकारों के मुताबिक वर्ष 2015 में 36 घंटे में 94़ 5 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
आइएमडी, पटना के बुलेटिन के मुताबिक बिहार व पूर्वी यूपी के ऊपर कम दाब का केंद्र बना हुआ है. अगले 48 घंटे तक इस दौरान अच्छी खासी बारिश होने का पूर्वानुमान है. पटना में अब तक 178 मिमी बारिश हो चुकी है. हालांकि, एक जून से छह जुलाई तक जिले 83.1 मिमी बारिश हुई है.
आने जाने वाले परेशान
पटना . बारिश और जलजमाव से सोमवार को दिन भर जाम लगता रहा और आने जाने वाले परेशान रहे. सुबह 11 से 12 बजे तक बेली रोड में इसका सबसे भीषण रूप देखने को मिला. हड़ताली चौराहे के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार दिखी. आयकर गोलंबर पर भी रुक-रुक कर गाड़ियां निकल रही थी और वहां से हाइकोर्ट मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लगी थी. ओल्ड बाइपास, अशोक राजपथ, स्टेशन रोड, कंकड़बाग मेन रोड व बांकीपुर दीघा रोड की भी यही स्थिति रही और दीघा बाजार के सामने लंबा जाम लगा रहा.
प्वाइंटों से कचरा उठाव ठप
पटना : बारिश के बाद शहर की सफाई व्यवस्था पर असर पड़ा है. मोहल्लों में स्थित कूड़ा प्वाइंटों व सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंटों से कचरा उठाव का काम ठप हो गया है. प्वाइंटों पर फैली गंदगी की बदबू दूर-दूर तक फैल रही है.
इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ सड़क से आने-जाने वाले लोग परेशान हैं. वार्ड संख्या-17 के पार्षद के घर के समीप ही कूड़ा प्वाइंट है, जहां से पूरे दिन में कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. मीठापुर बी-एरिया, जीपीओ गोलंबर, कदमकुआं, डॉक्टर्स कॉलोनी, पीसी कॉलोनी आदि मोहल्लों की है, जहां से नियमित कचरे का उठाव नहीं हो रहा है.
पटना :एम्स मुख्य गेट जलजमाव से परेशानी
पटना : रविवार की रात में हुई झमाझम बारिश के बाद से ही निगम प्रशासन पानी निकासी में जुट गया है. निगम का दावा है कि पिछले वर्ष की तुलना में कंकड़बाग अंचल के सोरंगपुर, रामकृष्णा नगर, संजय नगर, पोस्टल पार्क, रामलखन पथ, रामविलास चौक, इंदिरा नगर, टीवी टावर और आसपास के मुहल्लों में कम जलजमाव की समस्या बनी है.
जहां जलजमाव की समस्या है, वहां से पानी निकाला जा रहा है. शहरवासियों को बारिश के दिनों में किसी तरह की समस्या से जूझना नहीं पड़े. अगर जलजमाव और अन्य समस्या से लोग परेशान है, तो निगम के कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था की गयी है. शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे में समस्या का निदान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement