27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सौ में से 16 लोग किसी-न-किसी दल के होंगे सदस्य, भाजपा में पिछड़े और दलित तबके को जोड़ने पर फोकस

राज्य के सभी प्रमुख दल सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ रहे हैं पटना : राजनीतिक दलों की सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा हो जाये, तो अगले साल राज्य के हर 100 में 16 व्यक्ति किसी-न-किसी दल के सदस्य होंगे. राज्य की करीब 11 करोड़ की आबादी में भाजपा के सदस्यों की […]

राज्य के सभी प्रमुख दल सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ रहे हैं
पटना : राजनीतिक दलों की सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूरा हो जाये, तो अगले साल राज्य के हर 100 में 16 व्यक्ति किसी-न-किसी दल के सदस्य होंगे. राज्य की करीब 11 करोड़ की आबादी में भाजपा के सदस्यों की संख्या करीब 56 लाख है. इसे इस साल 25 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य है.
ऐसे में यह संख्या प्रदेश में भाजपा के कुल सदस्यों की संख्या बढ़ कर करीब 70 लाख हो जायेगी. साथ ही जदयू के सदस्यों की संख्या करीब 50 लाख है. इस साल सदस्यता अभियान में यह बढ़ कर 60 से 65 लाख होने की संभावना है. वहीं, राजद के करीब 25 लाख, कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 18 लाख, भाकपा माले में करीब एक लाख, भाकपा में 80 हजार, माकपा में करीब 22 हजार सदस्य हैं.
इसके अलावा सपा, बसपा, रालोसपा, जापलो सहित अन्य दलों के सभी सदस्य हैं. ये सभी दल भी अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने के अभियान में जुटे हैं. ऐसे में बिहार के करीब एक करोड़ 80 लाख लोग किसी-न-किसी राजनीतिक दल के सदस्य होंगे. ऐसे में आंकड़े बताते हैं कि प्रत्येक 100 में से 16 लोग किसी-न-किसी राजनीतिक दल के सदस्य हैं. साथ ही राज्य के लोगों की राजनीति में बढ़ती रुचि भी साबित करते हैं.
भाजपा में बूथ स्तर पर पिछड़े और दलित तबके को जोड़ने पर खास फोकस
भाजपा का सदस्यता अभियान पूरे राज्य में एक साथ शुरू हो गया है. इसके तहत इस बार बूथ स्तर तक पिछड़े और दलितों तबके के लोगों को जोड़ने पर फोकस किया गया है. प्रत्येक बूथ पर इसके लिए खासतौर से मुहिम चलायी जा रही है. बूथ स्तर के अलावा मंडल स्तरीय कमेटी और शक्ति केंद्रों के सदस्यों को भी इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए कहा गया है.
इसे लेकर पार्टी ने सभी बूथ स्तर पर व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. इस बार ज्यादा से ज्यादा समाज के वंचित लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि भाजपा के लिए ये लोग एक सशक्त वोट बैंक के रूप में भी कायम हो सके. इसी मुहिम के तहत पहले दिन सिर्फ पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में करीब 700 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की.
सदस्य बनने के लिए टॉल-फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करने के अलावा ऑनलाइन, नमो एप के माध्यम से और कार्यालय में सीधे फॉर्म भरकर भी सदस्य बन सकते हैं. सदस्यता अभियान के तहत पहले दिन करीब एक हजार मिस्ड कॉल आये और पूरे राज्य में पांच से सात हजार नये सदस्यों के बनने का अनुमान लगाया जा रहा है. 11 अगस्त तक चलने वाले इस सदस्यता अभियान में 14 लाख से ज्यादा नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
वर्तमान बिहार में साढ़े 56 लाख सदस्य हैं, जिसमें 25 फीसदी का इजाफा करने का लक्ष्य है. इस अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर पंचवटी पौधे यानी बरगद, बेल, अशोक, पीपल और आंवला लगाने की भी योजना है. सभी कार्यकर्ताओं को कम से कम ये पंचवटी पौधे लगाने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें