36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बिछनी नदी को जल्द मिलेगी ‘मुक्ति’

भू-माफियाओं ने कब्जा कर नदी को बना दिया है नाला, विधान परिषद में उठा मामला पटना : पटना के पटेल नगर स्थित बिछनी नदी के जमीन को भूमाफियाओं के अतिक्रमण से छुटकारा मिलेगा. इस संबंध में कार्यकारी सभापति हारुन रशीद ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल को 15 दिन में उचित […]

भू-माफियाओं ने कब्जा कर नदी को बना दिया है नाला, विधान परिषद में उठा मामला
पटना : पटना के पटेल नगर स्थित बिछनी नदी के जमीन को भूमाफियाओं के अतिक्रमण से छुटकारा मिलेगा. इस संबंध में कार्यकारी सभापति हारुन रशीद ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल को 15 दिन में उचित कार्रवाई की जानकारी देने का निर्देश दिया है. यह मुद्दा बुधवार को बिहार विधान परिषद की दूसरी पाली में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान भाजपा के विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने उठाया था. इसका सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधान पार्षदों ने समर्थन किया.
विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से कहा कि सत्तर के दशक तक पटना शहर के बीच पटेल नगर के पास बिछनी नदी बहती थी. इससे सिंचाई और जानवरों को पीने का पानी मिलता था.
इस नदी की करीब सात एकड़ 78 डिसमिल जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर अपार्टमेंट, मार्केट कॉम्प्लेक्स, स्कूल और घर बनवा लिया है. कृष्ण कुमार सिंह ने इस जमीन को खाली कराने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने को लेकर सरकार से सदन में जवाब मांगा.
पटेल नगर में बहती थी बिछनी नदी
पटना. बिछनी नदी शहर में कभी पटेलनगर के बाबा चौक से पुनाईचक तक बहती थी. 70 के दशक तक नदी का अस्तिस्व बचा था. लोग दैनिक कामों के लिए उसका उपयोग भी करते थे.
लेकिन, धीरे-धीरे नदी के सात एकड़ 78 डिसमिल जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया. दर्जन भर अपार्टमेंट व कई शॉपिंग काम्प्लेक्सों का निर्माण कर लिये गये. यहां तक नदी की जमीन पर अतिक्रमण का मंदिर व स्कूल का भी निर्माण कर दिया गया.
बाद में भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग और जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए पत्राचार भी किया गया, लेकिन अतिक्रमण हटाने का काम नहीं किया गया. वर्तमान में नदी के कई जगहों पर पटेल नगर नाले का अस्तिस्व है. जिससे घरों से निकलने वाले नाले का पानी निकालने का काम किया गया.
बेंक्वेट व होटलों से निकलने वाले कचरा की सफाई के लिए शुल्क लगेगा. निगम ने यह योजना बनायी है. बेंक्वेट हॉल चाहे तो बुकिंग करानेवाले से यह राशि वसूल सकते हैं. विप रामचंद्र पूर्वे के पूरक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि शादी, पार्टी सहित अन्य तरह के समारोह के बाद भोज में बची हुई सामग्री आसपास में जमा कर दी जाती है. इसकी सफाई नगर निगम द्वारा होती है. इसके लिए अब शुल्क का प्रावधान होगा. उन्होंने कहा कि एक साल से पटना में सफाई व्यवस्था में अंतर दिख रहा है. अब डोर-टू-डोर कचरा कलेक्क्शन हो रहा है. पटना में पांच से छह माह में सफाई व्यवस्था में और सुधार दिखेगा.
15 दिनों में गर्दनीबाग अस्पताल के समीप से हटेगा कचरा : मंत्री : नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि 15 दिनों में गर्दनीबाग अस्पताल के समीप से कचरा के ढेर को हटा दिया जायेगा. पटना शहर में सफाई व्यवस्था के लिए सभी अंचलों में कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण हो रहा है.
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्सन के लिए 275 गाड़ियां लगी हुई हैं. इसके अलावा बड़ी गाड़ियों से जमा कचरा का उठाव हो रहा है. प्रो नवल किशोर यादव के अल्पसूचित सवाल के जवाब में नगर विकास मंत्री बोल रहे थे. जदयू के रणवीर नंदन ने कहा कि चार साल पहले भी यह सवाल आया था. उस समय भी कचरा हटाने की बात कही गयी थी. अभी कचरा का पहाड़ है.
बिछनी नदी पर अतिक्रमण के बारे में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय अंचलाधिकारी के यहां केस चल रहा है. वहां से आदेश आने के बाद अतिक्रमण से मुक्ति की कार्रवाई की जायेगी.
उनके बयान से सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य असंतुष्ट थे. उन्होंने कहा कि यह केस सरकार के क्षेत्राधिकार में है. इसलिये इस पर सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. इससे सहमति जताते हुए कार्यकारी सभापति हारुन रशीद ने मंत्री को 15 दिनों में कार्रवाई की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें