Advertisement
पटना : पीपीयू ने जारी की थर्ड लिस्ट, नामांकन आज से
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में थर्ड लिस्ट बुधवार को जारी की गयी. गुरुवार से नामांकन कॉलेजों में शुरू हो जायेगा. पुराने रोस्टर में ही आर्थिक रूप से पिछड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण के साथ सूची जारी की गयी है. गुरुवार को कॉलेज उसे डाउनलोड कर नामांकन ले सकते हैं. वहीं छात्र उसे अपने आइडी से […]
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में थर्ड लिस्ट बुधवार को जारी की गयी. गुरुवार से नामांकन कॉलेजों में शुरू हो जायेगा. पुराने रोस्टर में ही आर्थिक रूप से पिछड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण के साथ सूची जारी की गयी है. गुरुवार को कॉलेज उसे डाउनलोड कर नामांकन ले सकते हैं. वहीं छात्र उसे अपने आइडी से वेबसाइट पर देख सकते हैं और नामांकन ले सकते हैं.
सह परीक्षा नियंत्रक प्रणय कुमार ने बताया कि काफी कम च्वाइस आने से परेशानी हो रही है. कुछ कॉलेजों में सीटें फुल हो गयी हैं क्योंकि वहां के लिए च्वाइस अधिक आये हैं. वहीं कुछ कॉलेजों में काफी कम च्वाइस आये हैं. इस लिस्ट से 8 जुलाई तक नामांकन होगा. इसके बाद 10 जुलाई से थर्ड लिस्ट के पहले एक बार फिर च्वाइस का ऑप्शन छात्रों को दिया जायेगा. छात्र संशोधित कर अपनी च्वाइस बढ़ा सकते हैं. थर्ड लिस्ट में उन्हें मौका दिया जायेगा.
पटना. वैसे कॉलेज जिनको सुप्रीम कोर्ट से नामांकन विस्तार की स्वीकृति मिली है वे पांच तक नामांकन लेंगे. इस संबंध में एनओयू के रजिस्ट्रार व सीइटी-बीएड के नोडल पदाधिकारी एसपी सिन्हा ने कहा कि न्यायालय का आदेश है कि उन्हें तीन जुलाई तक छात्रों की सूची नामांकन के लिए एनओयू से वेरिफाइ करा लेनी है. उसके बाद चार व पांच को वे नामांकन ले सकते हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जो कॉलेज एेसा विज्ञापन जारी कर रहे हैं कि कोई टेस्ट क्वालिफाइ छात्र आकर नामांकन खाली सीटों पर ले सकता है, यह थोड़ा भ्रम पैदा करता है.
उन्होंने कहा कि जो छात्र सभी अहर्ताओं को रखते होंगे उन्हीं का नामांकन कॉलेज ले सकते हैं. सीधा नामांकन कोई कॉलेज नहीं ले सकता है. बिना एनओयू के स्वीकृति के नामांकन नहीं हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement