27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जुलाई माह में लगेंगे 100 नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर

अत्यधिक गर्मी में लोगों को ट्रिपिंग से हो रही परेशानी पटना : जुलाई माह में पटना शहर में 100 नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफाॅर्मर लगेंगे. ओवर लोडिंग से होने वाली ट्रिपिंग को रोकने के लिए पेसू ने शहर के ऐसे सभी प्वाइंट पर नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने का निर्णय लिया है, जो पिछले दिनों गर्मी बढ़ने पर बार-बार […]

अत्यधिक गर्मी में लोगों को ट्रिपिंग से हो रही परेशानी
पटना : जुलाई माह में पटना शहर में 100 नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफाॅर्मर लगेंगे. ओवर लोडिंग से होने वाली ट्रिपिंग को रोकने के लिए पेसू ने शहर के ऐसे सभी प्वाइंट पर नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने का निर्णय लिया है, जो पिछले दिनों गर्मी बढ़ने पर बार-बार ओवरलोडिंग के शिकार हो रहे थे.
नये ट्रांसफाॅर्मर बिठाने के दौरान कुछ घंटों तक संबंधित फीडर का लाइन काटना पड़ता है. अत्यधिक गर्मी की वजह से इससे लोगों को परेशानी होती, यह देखते हुए नये ट्रांसफाॅर्मरों को इंस्टॉल नहीं किया गया.
लेकिन अब बारिश की शुरुआत के साथ गर्मी कम होने से पेसू ने ट्रांसफाॅर्मरों को लगाने का काम तेज करने का निर्णय लिया है. पेसू के जीएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि वे महज 40 फीसदी क्षमता (एन माइनस वन) पर ट्रांसफाॅर्मरों को चलाना चाहतेे हैं.
इसके लिए उनकी संख्या इतनी अधिक होनी चाहिए कि एक के जल जाने पर भी उसके बगल वाले ट्रांसफाॅर्मर पर कोई जोर नहीं पड़े और विद्युत आपूर्ति जारी रहे. इसलिए हर जेइ को अगले 15 दिनों में एक नया डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफाॅर्मर लगाने के लिए कहा गया है. उसके बाद भी यह काम जारी रहेगा और इस महीने के अंत तक कम-से-कम 100 नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे.
बार-बार होने वाली ट्रिपिंग पटना शहर के विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की सबसे बड़ी खामी है. इसकी वजह डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों पर 80-90 फीसदी तक लोड होना है.तबादले का पत्र लेकर घूम रहे हैं दलाल मनचाही पोस्टिंग के लिए 50 हजार दाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें