उपरि सेतु के निर्माण के दौरान पिलर गिरा
बाल-बाल बचे लोग मुआवजे की मांग
पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर उपरि सेतु के निर्माण में शनिवार की शाम उस समय हादसा हो गया, जब ढाले गये सीमेंट का बीम व पिलर को चढ़ाने का काम क्रेन से किया जा रहा था. इसी दरम्यान क्रेन के पर लदे सीमेंट के तीन पिलर मकान पर गिर गये. इससे तीन लोगों के घरों की छतें क्षतिग्रस्त हो गयीं. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. पीड़ित क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
निर्माण स्थल पर क्रेन से पिलर गिरने की स्थिति में मकान क्षतिग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है. पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पार बाहरी बेगमपुर गौरेया स्थान मुहल्ले में रहनेवाले तारकेश्वर पांडे के मकान की छत व दीवार, सुनील गुप्ता व सीमा गुप्ता के मकानों की छतें हादसे में क्षतिग्रस्त हो गयीं. पीड़ित तारकेश्वर पांडे के पुत्र गुंजेश कुमार पांडे ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर पर कोई नहीं था. पीड़ितों के अनुसार उपरि सेतु निर्माण में सरकार की ओर से जमीन अधिगृहीत की गयी थी.
इसके बाद शेष जमीन पर मकान बना था, जो हादसा में क्षतिग्रस्त हो गया है. इसमें सीमा गुप्ता व तारकेश्वर पांडे के मकानों पर दूसरी बार पिलर गिरा है. पीड़ित लोग पुल निर्माण कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हालांकि निर्माण कंपनी के मुलाजिम व अधिकारी इस संबंध में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. बताते चलें कि इससे पहले भी बीते सात जुलाई को क्रेन धंसने की वजह से तीन लोगों के मकानों पर पिलर गये थे.
चौकशिकारपुर में जलजमाव से परेशानी : इधर, चौकशिकारपुर नाला पर उपरि सेतु के निर्माण कार्य से जजर्र हो चुकी सड़कों पर जलजमाव से स्थिति भयावह हो गयी है. इससे गुरु गोविंद सिंह पथ से जुड़े चौकशिकारपुर नाला पर, दूंदी बाजार, जंगली प्रसाद लेन, नयी गली,बाड़े की गली, काली स्थान दीरा पर, बाग मालू खां, जीतू लाल लेन, लाल इमली, बंगाली कॉलोनी आदि के लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है.