Advertisement
पटना : बीसीइसीइ की दो दिवसीय प्रवेश परीक्षा कल से
पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) द्वारा राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर आदि कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जायेगा. इसको लेकर 29 व 30 जून को 32 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें करीब 19 हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला मत्स्य पदाधिकारी–सह–अपर प्रभारी दंडाधिकारी, […]
पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) द्वारा राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर आदि कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जायेगा. इसको लेकर 29 व 30 जून को 32 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें करीब 19 हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.
परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला मत्स्य पदाधिकारी–सह–अपर प्रभारी दंडाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष विपिन को नोडल पदाधिकारी और डीपीओ, शिक्षा मोतिउर रहमान को सहायक नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
डीएम कुमार रवि ने बताया कि परीक्षा में भीड़ प्रबंधन, शांति सुव्यवस्था एवं विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को सभी परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक केंद्र पर एक प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जवाब देंगे.
डीएम ने बताया कि परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह के कदाचार रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कमरे, बाथरूम में अभ्यर्थियों की संख्या, कमरों के आकार के अनुसार जैमर लगाने की व्यवस्था की गयी है. जिला अग्निशाम पदाधिकारी को किसी भी विशेष परिस्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यूनिट तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement