Advertisement
पटना : लुटेरों ने बैग छीनकर चेक बुक से निकाले 1.65 लाख
पटना : बीएमएसआइसीएल की असिस्टेंट मैनेजर प्रिया कुमारी का लुटेरों ने कोतवाली थाने के बेलीरोड पटना उच्च न्यायालय के समीप 13 मई को बैग छीन लिया था. उस बैग में प्रिया का एक मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक चेक बुक, पासबुक, एटीएम और वोटर आइकार्ड था. प्रिया ने प्राथमिकी भी दर्ज करा दी. […]
पटना : बीएमएसआइसीएल की असिस्टेंट मैनेजर प्रिया कुमारी का लुटेरों ने कोतवाली थाने के बेलीरोड पटना उच्च न्यायालय के समीप 13 मई को बैग छीन लिया था. उस बैग में प्रिया का एक मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक चेक बुक, पासबुक, एटीएम और वोटर आइकार्ड था.
प्रिया ने प्राथमिकी भी दर्ज करा दी. लेकिन, उसके चेकबुक से अपराधियों ने तीन-चार बार में 1.65 लाख रुपये निकाल लिये. खास बात यह है कि पैसे तीन-चार बार निकाले गये, लेकिन प्रिया के बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मात्र एक बार पैसे निकासी का मैसेज मिला. मैसेज मिलने के बाद प्रिया सोमवार को कोतवाली थाना पहुंची और शिकायत की. इसके साथ ही उसने आश्चर्य व्यक्त किया कि उसके पैसे चेक से कैसे हस्तांतरित कर लिये गये? जबकि उसके हस्ताक्षर की जानकारी किसी को नहीं है. प्रिया ने बैंक कर्मियों की संलिप्तता की संभावना भी जतायी है.
बैंक में दो और चेक पड़े थे क्लियरेंस के लिए
प्रिया जब पैसे निकासी की शिकायत करने अपने आइडीबीआइ बैंक की शाखा में गयी तो वहां यह जानकारी मिली कि उनके दो और चेक को अपराधियों ने भंजाने के लिए डाला है.
हालांकि, उनकी शिकायत के बाद उन दोनों चेक की प्रक्रिया को रोक दिया गया. दीगर बात यह है कि अपराधियों ने प्रिया कुमारी के खाता से पैसे को गांधी मैदान इलाके में स्थित बैंक के अपने खातों में पैसों को स्थानांतरित किया है. अपराधियों के उन खातों के भी फर्जी होने की संभावना जताई जा रही है.
शिकायत
बैंक प्रशासन को की गयी शिकायत में प्रिया कुमारी ने
बताया है कि उन्होंने एटीएम
को ब्लॉक करने और चेक बुक को रद्द करने का आग्रह 13 मई को घटना होने के बाद ही बैंक के असिस्टेंट मैनेजर सौरभ कुमार से किया था. इसके बावजूद उनके खाते से 1.65 लाख रुपये दूसरे खाते में स्थानांतरित कर दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement