पटना: राजधानी तो राजधानी, लालकिला एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी पटना से दिल्ली जाने के लिए कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है. यह स्थिति बेंगलुरु, मुंबई आदि जैसे शहरों के लिए जानेवाली ट्रेनों की भी है. इन ट्रेनों में स्लीपर बोगी तो दूर, एसी क्लास में भी सीट नहीं मिल रही है. तत्काल टिकट के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
गरमी की छुट्टियों को लेकर स्कूल-कॉलेज बंद हैं. इस समय लोग बड़ी संख्या में सैर-सपाटे पर निकलते हैं, लेकिन ट्रेनों की स्थिति को देखते हुए चाह कर भी इन शहरों की ओर कूच करने से घबरा रहे हैं.
नहीं चल रहीं स्पेशल ट्रेनें
गरमी की छुट्टी, विश्वविद्यालयों व संस्थानों में एडमिशन का दौर और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की वजह से ट्रेनों में काफी भीड़-भाड़ चल रही है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है, फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
30 जून तक लंबी वेटिंग लिस्ट
पांच जून से लेकर 30 जून तक पटना से दिल्ली, बेंगलुरु व मुंबई जानेवाली लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है. पटना से मुंबई जानेवाली ट्रेन संख्या 12141 के स्लीपर में पांच जून से 15 जून तक नो रूम है, तो ट्रेन संख्या 12335 में सात जून से लेकर 16 जून तक स्लीपर में नो रूम की स्थिति है. यही स्थिति दिल्ली से पटना आनेवाली ट्रेनों की भी है.