बुद्धा कॉलोनी के दक्षिणी मंदिरी काठ पुल की घटना
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दक्षिणी मंदिरी काठ पुल के पास शराबियों ने जम कर उत्पात मचाया. पत्थर व बियर की टूटी बोतलों से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गये. डीएसपी ममता कल्याणी व बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस भी पहुंची. मामला दर्ज कर लिया गया है.
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. घायलों के बयान पर स्थानीय डोमखाना के एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. बुद्धा कॉलोनी पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है.
बताया जाता है कि स्थानीय डोमखाना के कुछ युवक दक्षिणी मंदिरी काठ पुल के निकट स्थित रैन बसेरा की छत पर बैठ कर शराब पी रहे थे. विरोध रैनबसेरा में दुकान लगाने वाले शिवशंकर ने किया. उन युवकों ने शिवशंकर को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. इसी बीच दक्षिणी मंदिरी में ही खटाल चलाने वाला रतन वहां पहुंचा और सभी को डांट-फटकार कर भगा दिया. सभी युवक उस समय चले गये और थोड़ी देर बाद काफी संख्या में फिर पहुंच गये. उन लोगों ने रतन को पकड़ लिया और उसे मारपीट कर घायल कर दिया.