बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही थी
फुलवारीशरीफ : बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद महिला ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग जमा हुए तब तक लुटेरे फरार हो गये थे.
लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस बैंक से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. घटना शनिवार को दिनदहाड़े भीड़-भाड़ वाले इलाके महावीर कैंसर संस्थान के निकट हुई. फुलवारीशरीफ थाने के ईश्वरी नगर में रहने वाले संतोष कुमार की पत्नी अमृता देवी प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने एसबीआइ शाखा से रुपये निकालने गयी थी. खाते से एक लाख रुपये निकालने के बाद घर लौटने के क्रम में महावीर कैंसर संस्थान के निकट जैसे ही आॅटो से उतरी तो पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने धक्का मारकर नीचे गिरा दिया .इसके बाद पिस्टल देखाकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. दोनों बदमाशों की उम्र 22से 25 वर्ष के बीच थी. बाइक चलाने वाला बदमाश हेलमेट पहने हुए था. पीड़िता ने बताया कि पति संतोष कुमार कुरियर कंपनी में काम करते हैं. जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये एडवांस देना था. इसी कार्य के लिए रुपये निकाले थे. पुलिस बैंक से लेकर घटनास्थल तक सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
11 दिनों में लूट की दूसरी वारदात: थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर भीड़भाड़ वाली जगह पर लूट की वारदात होने से लोग स्तब्ध हैं. महज ग्यारह दिन में लूट की दो घटनाओं से पुलिस सकते में है.
इससे पहले खोजाई इमली के स्थित रिटायर्ड अधिकारी चंद्रेश्वर प्रसाद से एक लाख बीस हजार रुपये की लूट हो चुकी है. चार जून को यती यामाहा बाइक एजेंसी के कर्मी से तीन लाख 66 हजार 500 सौ रुपये की लूट बोचाचक और नोहसा के बीच हो चुकी है. इसके अलावा अप्रैल और मई में आधा दर्जन महिलाओं से चेन लूट, आधा दर्जन चोरी व दो हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस अब तक किसी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है.