Advertisement
पटना : महोत्सवों की होगी समीक्षा : प्रमोद कुमार
पटना : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि विभिन्न जिलों में होने वाले महोत्सवों की समीक्षा की जायेगी. जहां कमियां हैं, वहां सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. पंचायतों में शराबबंदी व स्वच्छ भारत को लेकर गांवों में प्रदर्शनी लगेगी. उन्होंने कहा कि इसलिए बिहार के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों और डीएम […]
पटना : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि विभिन्न जिलों में होने वाले महोत्सवों की समीक्षा की जायेगी. जहां कमियां हैं, वहां सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. पंचायतों में शराबबंदी व स्वच्छ भारत को लेकर गांवों में प्रदर्शनी लगेगी. उन्होंने कहा कि इसलिए बिहार के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों और डीएम से इस संबंध में और विभाग से जुड़े अन्य मामलों में सुझाव मांगा जायेगा. अगले एक सप्ताह में सभी को विभाग पत्र के माध्यम से सूचित करेगा.
वहीं, डीएम को निर्देश दिया गया है कि कला संस्कृति विभाग के माध्यम से युवाओं, कलाकारों एवं खिलाड़ियों के लिए हर योजना की मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट बनाकर जुलाई के प्रथम सप्ताह तक विभाग को भेंजे, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच सके. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गांव में प्रदर्शनी लगाने के बाद युवाओं को इस संबंध में जानकारी भी देंगे, ताकि गांव के युवा भी स्वच्छता अभियान में आगे आयेंगे और गांव को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement