Advertisement
पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, देर रात आपात बैठक, दो घंटे चला सर्च अभियान
पटना : रविवार की देर रात पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एयरपोर्ट टर्मिनल के मैनेजर को धमकी भरा यह कॉल आने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. तुरंत आपात बैठक बुलायी गयी. दो घंटे तक चली बैठक में एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा के लिए प्लानिंग की गयी. बैठक में […]
पटना : रविवार की देर रात पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एयरपोर्ट टर्मिनल के मैनेजर को धमकी भरा यह कॉल आने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. तुरंत आपात बैठक बुलायी गयी.
दो घंटे तक चली बैठक में एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की सुरक्षा के लिए प्लानिंग की गयी. बैठक में सचिवालय डीएसपी समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे. हाइ अलर्ट जारी किया गया व देर रात पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन चला.
सचिवालय डीएसपी आरके भास्कर ने बताया कि कि फोन करने वाले ने कहा कि मैं कोलकाता से बोल रहा हूं. टर्मिनल में बम है, जो थोड़ी देर में फट जायेगा. तुरंत श्वान व बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया़ दो घंटे तक सर्च चला. उड़ानें रोक दी गयीं यात्रियों सेनिटाइज किया गया. लेकिन कोई बम नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement