पटना : लंबित पड़े एससी- एसटी दलित उद्यमी योजना के 35 हजार आवेदनों का निबटारा अगले दो महीने में हो जायेगा. सोमवार को राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक इसकी समीक्षा करेंगे. इस योजना को गति देने के लिए विभाग अब हर जिले में को-ऑर्डिनेटर नियुक्त करेगा. अभी 15 को-ऑर्डिनेटर ही हैं. पिछले साल इस योजना की शुरुआत हुई थी. एससी-एसटी दलित उद्यमी योजना में राज्य सरकार 10 लाख रुपये देती है. इसमें पांच लाख रुपये अनुदान मिलता है.
शेष राशि ब्याज मुक्त होती है. इसे किस्तों में उद्यमी को लौटाना है. अब तक इसमें 38 हजार आवेदन आये हैं, लेकिन 2663 आवेदनों का ही निबटारा हुआ है. उद्योग मंत्री ने बताया कि दो महीने के भीतर सभी आवेदनों का निबटारा किया जायेगा. अभी विभाग में को-ऑर्डिनेटर की कमी है. इस कारण आवेदनों के निबटारे में देरी हो रही है.