पटना : नगर विकास व आवास मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी ने विधान परिषद में कहा कि राजधानी को दो भागों में बांट कर पेयजलापूर्ति की योजना बनायी गयी है. रेलवे लाइन के उत्तर स्थित इलाकों में 52 जलमीनार से जलापूर्ति तथा दक्षिण के इलाकों में पंप के जरिये जलापूर्ति की योजना बनायी गयी है.
योजना भारत सरकार से स्वीकृत है और इसे अगले साल 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है. वह बुधवार को सदन में भाजपा सदस्य नवल किशोर यादव के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि योजना पर 548.43 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.
राजवंशी नगर व न्यू पुनाईचक को मिलेगी जलजमाव से निजात : नगर विकास एवं आवास मंत्री ने राजवंशी नगर और न्यू पुनाईचक मोहल्लों को जलजमाव से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया है. मंत्री भाजपा सदस्य नवल किशोर यादव के एक तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राजवंशी नगर स्थित पार्क के आसपास निर्मित नालों को बीआरजेपी के संप से जोड़ने की कार्रवाई की जा रही. संप के काम करने से जलनिकासी हो जायेगी.