27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल मौर्या, पनाश व चाणक्या पर 10-10 लाख का जुर्माना

पटना : नगर निगम शहर ने अवैध पार्किंग व अतिक्रमण को लेकर अभियान तेज कर दिया है. शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने शहर के बड़े होटलों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने को लेकर निशाना बनाया. अभियान के तहत होटल मौर्या, होटल पनाश, होटल चाणक्या, होटल सत्कार इंटरनेशनल की पार्किंग को बिल्डिंग बाइलाज […]

पटना : नगर निगम शहर ने अवैध पार्किंग व अतिक्रमण को लेकर अभियान तेज कर दिया है. शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने शहर के बड़े होटलों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने को लेकर निशाना बनाया. अभियान के तहत होटल मौर्या, होटल पनाश, होटल चाणक्या, होटल सत्कार इंटरनेशनल की पार्किंग को बिल्डिंग बाइलाज का उल्लंघन मानते हुए दस-दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

इसके अलावा मैक्स बिल्डिंग मॉल पर सात-सात लाख रुपये और बोरिंग रोड स्थित अलंकार प्लेस पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. निर्देश दिया गया कि 30 दिनों के भीतर शपथ पत्र दाखिल करें कि अवैध पार्किंग को लेकर बिल्डिंग बायलाज का उल्लंघन नहीं होगा और पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. निर्देश नहीं मानने वालों पर निगम बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के धारा 324 एक व 436 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
बकरी बाजार में दुकानों पर कार्रवाई
स्मार्ट सिटी के बकरी बाजार व न्यू मार्केट में बनने वाले भवनों को लेकर कार्रवाई भी शुक्रवार को कार्रवाई की गयी. निगम की टीम ने बकरी बाजार के दुकानों की चिह्नित करने का काम किया. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत कार्रवाई शुरू की गयी. वहां दुकानों को तोड़ने के अलावा कबाड़ हटाने का काम भी किया जायेगा.
वहीं, दूसरी तरफ लाल निशान लगने के बाद दुकानदारों में खलबली मच गयी है. दुकानदारों का कहना है कि बगैर किसी वैकल्पिक व्यवस्था तोड़ने की कार्रवाई होने पर उनके समक्ष रोजगार का संकट आ जायेगा. कई स्थायी निर्माण को चिह्नित किया गया. गौरतलब है कि वहां स्मार्ट सिटी के तहत मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है.
सभी अंचलों में चला अतिक्रमण अभियान
शुक्रवार को शहर के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला. इस दौरान दर्जनों की संख्या में झोपड़ियों व अतिक्रमण वाले जगहों को हटाया गया. नूतन राजधानी अंचल में बेऊर मोड़ से सिपारा तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चला. इस दौरान 42000 रुपये की वसूली गयी. मालसलामी थाना से अशोक राजपथ होते हुए दीदारगंज तक अतिक्रमण हटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें