Advertisement
पटना : अब समय पर तैयार होगा आइपीएस का रिपोर्ट कार्ड
पटना : आइपीएस अफसरों का रिपोर्ट कार्ड अब समय से तैयार होगा. सीनियर अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण अफसरों का एक साल के कामकाज के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड (पीएआर) तैयार नहीं हो पा रहा था. गृह विभाग ने गुरुवार को इस कमी को दूर कर दिया. भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारियों का […]
पटना : आइपीएस अफसरों का रिपोर्ट कार्ड अब समय से तैयार होगा. सीनियर अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण अफसरों का एक साल के कामकाज के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड (पीएआर) तैयार नहीं हो पा रहा था. गृह विभाग ने गुरुवार को इस कमी को दूर कर दिया. भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारियों का प्रत्येक वर्ष कार्य मूल्यांकन किया जाता है.
यह तीन स्तर पर होता है. रिपोर्टिंग अधिकारी संबंधित अधिकारी की पीएआर (कार्य निष्पादन मूल्यांकन) लिखते हैं. इसमें वह एक से 10 तक नंबर देते हैं. जो अफसर यह जिम्मेदारी निभाता है उसे प्रतिवेदक अधिकारी कहा जाता है. प्रतिवेदक के सीनियर अधिकारी पीएआर की समीक्षा करते हैं. विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी पीएआर के स्वीकारण पदाधिकारी होते हैं.
पूर्व निर्धारित प्रतिवेदक और समीक्षी पदाधिकारी का पद रिक्त होने के कारण आइपीएस अफसरों का समय से पीएआर नहीं लिखा गया. इस समस्या के स्थायी समाधान करने के लिए सरकार ने प्रतिवेदक अौर समीक्षी प्राधिकार का पुनर्निर्धारण कर दिया है. किसी एसपी की पीएआर लिखी जानी है और डीआइजी का पद रिक्त है तो उनसे एक पद उच्च स्तर के पदाधिकारी यह जिम्मेदारी निभायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement