28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीपीयू में नामांकन को लेकर असमंजस

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन में नामांकन को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बरकरार है. कॉलेजों को यह समझ में ही नहीं आ रहा है कि नामांकन कैसे लेना है और यही वजह है कि मंगलवार तक कोई भी नामांकन नहीं हो सकता था. छुट्टी के दिन भी विवि के अधिकारी प्रयास कर […]

पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन में नामांकन को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बरकरार है. कॉलेजों को यह समझ में ही नहीं आ रहा है कि नामांकन कैसे लेना है और यही वजह है कि मंगलवार तक कोई भी नामांकन नहीं हो सकता था.
छुट्टी के दिन भी विवि के अधिकारी प्रयास कर रहे थे कि नामांकन की प्रक्रिया कैसे की जाये. देरी से और बिना किसी होमवर्क के जैसे-तैसे नामांकन प्रक्रिया को शुरू तो कर दिया गया लेकिन इस चक्कर में कॉलेज से लेकर छात्र तक परेशान हैं कि आखिर उन्हें करना क्या है. छात्र जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनका नामांकन कैसे और किस आधार पर लिया जा रहा है. विवि न तो कट ऑफ दे रहा है और न आरक्षण रोस्टर ही बता रहा है.
शुक्रवार से शुरू हो सकता है नामांकन : एएन कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, टीपीएस कॉलेज आदि से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार से नामांकन शुरू करना है. अस्पष्ट स्थिति के संबंध में मीडिया प्रभारी परीक्षा प्रो बीके मंगलम ने इसे तकनीकी मामला बताते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रवीण कुमार से बात करने की बात कही. प्रभात खबर ने बात करनी चाही, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. सह परीक्षा नियंत्रक प्रणय कुमार गुप्ता ने फोन नहीं उठाया.
सबकुछ ऑनलाइन है. कॉलेज वेबसाइट पर लॉगइन कर छात्रों की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. दूसरी तरफ छात्र भी लॉगइन कर अपने सेलेक्शन की पर्ची डाउनलोड कर कॉलेज ले जायेंगे. वहीं नामांकन होगा. तकनीकी दिक्कत आ रही है, तो समाधान किया जायेगा.
प्रो बीके मंगलम, मीडिया प्रभारी, पीपीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें