Advertisement
पटना : चालक को आयी नींद, छह को ठोंका, दो की मौत
राजेंद्रनगर दक्षिणी गोलंबर के पास हुई घटना, लोगों ने तीन घंटे तक किया हंगामा पटना : स्विफ्ट डिजायर कार ड्राइव कर रहे चालक को मंगलवार की सुबह 7.30 बजे झपकी आ गयी. गाड़ी फुल स्पीड में थी. इस दौरान कार कई राहगीरों को टक्कर मारते हुए राजेंद्रनगर दक्षिणी गोलंबर में भिड़ गया. इसमें ऑटो चालक […]
राजेंद्रनगर दक्षिणी गोलंबर के पास हुई घटना, लोगों ने तीन घंटे तक किया हंगामा
पटना : स्विफ्ट डिजायर कार ड्राइव कर रहे चालक को मंगलवार की सुबह 7.30 बजे झपकी आ गयी. गाड़ी फुल स्पीड में थी. इस दौरान कार कई राहगीरों को टक्कर मारते हुए राजेंद्रनगर दक्षिणी गोलंबर में भिड़ गया.
इसमें ऑटो चालक समेत करीब आधा दर्जन लाेगों को गंभीर रूप से चोट आयी. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गयी. इसमें 77 वर्ष के बुजुर्ग एवं पीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर लाल नारायण शर्मा भी शामिल हैं.
वे कार में पीछे वाली सीट पर बैठे थे. वहीं, राहगीर टुन्नु शर्मा (40) को भी गंभीर हालत में पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, जहां दिन में करीब तीन बजे उनकी मौत हो गयी. इसके अलावा कंकड़बाग, पत्रकारनगर की पुलिस ने कार चालक रघुनाथ (60), आरा के चार पोखरी के रहने वाले मुन्ना सिंह समेत अन्य लोगों काे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगाें ने हंगामा शुरू कर दिया. सड़क के बीच टायर जलाकर मार्ग को जाम कर दिया गया. करीब दो घंटे तक हंगामा चला है. इसके बाद कई थाने की पुलिस पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
अस्पताल से घर आने पर रिटायर्ड प्रोफेसर की मौत
दरअसल कंकड़बाग थाना क्षेत्र के लोहिया पार्क के पास लाल कोठी के रहने वाले कृष्ण शर्मा अपनी कार संख्या बीआर01-बीइ-8571 से चालक रघुनाथ के साथ अपने पिता पीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर लाल नारायण शर्मा को कहीं भेजे थे. इस दौरान राजेंद्रनगर दक्षिणी गोलंबर के पास कार कई लोगों को टक्कर मारती हुई गोलंबर से टकरा गयी. इसमें घायल लाल नारायण शर्मा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इलाज के बाद उनको घर लाया गया. लेकिन घर आने के बाद मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement