Advertisement
पटना : तीन साल में तैयार होगा दानापुर-बिहटा एलीवेटेड रोड, 2000 करोड़ आयेगी लागत
पटना : दो हजार करोड़ की लागत से बनने वाली 20 किमी लंबी दानापुर – शिवाला- बिहटा एलीवेटेड सड़क तीन साल में बन कर तैयार हो जायेगी. सड़क की डीपीआर को मुख्यमंत्री के स्तर से भी मंजूरी मिल गयी है. विभाग अब निविदा की प्रक्रिया शुरू करेगा. 20 किमी लंबी सड़क में 17 किमी सड़क […]
पटना : दो हजार करोड़ की लागत से बनने वाली 20 किमी लंबी दानापुर – शिवाला- बिहटा एलीवेटेड सड़क तीन साल में बन कर तैयार हो जायेगी. सड़क की डीपीआर को मुख्यमंत्री के स्तर से भी मंजूरी मिल गयी है. विभाग अब निविदा की प्रक्रिया शुरू करेगा. 20 किमी लंबी सड़क में 17 किमी सड़क एलीवेटेड होगी. इस सड़क में कई जगह रैंप भी होगा.
रजौली- बख्तियारपुर फोरलेन सड़क में भी पांच जगह सड़क एलीवेटेड होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को संवाद में पथ निर्माण व ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, सहित पथ निर्माण के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार सहित दोनों विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
श्री मीणा ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सड़कों की देखभाल पूरी गुणवत्ता से हो. नयी नीति में 13000 हजार किलोमीटर की देखभाल अब सात साल तक होगी. हरेक किलोमीटर की मॉनीटरिंग होगी. सड़क कहीं भी खराब होगी तो तुरंत उसे ठीक किया जायेगा. सड़क निर्माण से लेकर उसके रखरखाव में तकनीक व आइटी का बेहतर प्रयोग होगा.
उन्होंने बताया कि एनएच की बड़ी परियोजना बीरपुर- बिहपुर, चकिया, शिवहर, जयनगर, पटना- गया डोभी सड़क निर्माण की समीक्षा हुई और मुख्यमंत्री ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में दानापुर- शिवाला बिहटा एलीवेटेड सड़क पर विशेष समीक्षा हुई. एनएचआइ इस सड़क को बनायेगा. इस सड़क में दानापुर में स्टेशन के पास, एयरपोर्ट के पास, रैंप बनेगा. इस सड़क को बिहटा के आगे कोईलवर सड़क से जोड़ दिया जायेगा. बैठक में रजौली- बख्तियारपुर फोरलेन के निर्माण की भी समीक्षा हुई, इस सड़क में बिहारशरीफ में 2.8 किलोमीटर सड़क एलीवेटेड होगी. इसके अलावा हरनौत, में 2.6 किलोमीटर सड़क एलीवेटेड होगी. भगनबीधा, बैना में भी सड़क एलीवेटेड होगी. इस सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने की निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement