पटना : कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अब सभी किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलेंगे.
किसानों के लिए पेंशन योजना का भी एलान किया गया है. प्रधानमंत्री किसान योजना पहले सिर्फ लघु व सीमांत किसानों के लिए थी, जिसके तहत 5 एकड़ भूमि वाले किसानों को ही इसका लाभ दिया जाता था. परन्तु अब इस योजना का लाभ सभी किसानों को दिया जायेगा. कृषि मंत्री ने किसानों को लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी है.