पटना : मतदान की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. इवीएम व वीवीपैट विधानसभावार सील हो चुके हैं. अब जिला निर्वाचन-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने निर्देश दिया है कि शनिवार को सुबह आठ बजे तक पीसीसीपी में लगे दंडाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के डिस्पैच क्षेत्र में पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से इवीएम व वीवीपैट को लेकर शनिवार को ही अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र तक पहुंचाना होगा. डिस्पैच सेंटर जाने के लिए सुबह पांच बजे गांधी मैदान के गेट नंबर पांच पर अवस्थित जिला वाहन कोषांग से रिंग बस सर्विस की व्यवस्था की गयी है. सभी बसों पर बैनर लगाने की व्यवस्था वाहन कोषांग द्वारा की गयी है.
Advertisement
शाम तक बूथों पर पहुंच जायेगी इवीएम
पटना : मतदान की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. इवीएम व वीवीपैट विधानसभावार सील हो चुके हैं. अब जिला निर्वाचन-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने निर्देश दिया है कि शनिवार को सुबह आठ बजे तक पीसीसीपी में लगे दंडाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के डिस्पैच क्षेत्र में पहुंचेंगे. इसके बाद वहां से इवीएम व […]
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 646 गश्ती दल व पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के लिए 680 गश्ती दल यानी दोनों निर्वाचन क्षेत्रों को मिला कर कुल पीसीसीपी दलों की संख्या 1326 है. पीसीसी डिस्पैच सेंटर पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों को सहयोग देने के लिए वरीय पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान शुरू होने से पहले एक घंटे पहले मॉक-पोलिंग का काम पूरा कर लेना होगा.
कल ही मिल जायेगी चुनाव के खुराक की राशि : चुनाव कार्य में चिह्नित
वाहनों का लॉक बुक व कुपन पूर्व में खोलकर व भरकर शुक्रवार की रात्रि तक तैयार कर लेना है. साथ ही अग्रिम खुराक के लिए चुनाव कार्य पर राशि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement